Advertisements
Advertisements
Question
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
'शिरीष के फूल' पाठ के संदर्भ गांधी जी के व्यक्तित्व के लिए प्रयुक्त कोमल और कठोर विशेषणों का आशय स्पष्ट कीजिए।
Solution
'शिरीष के फूल' पाठ में गांधी जी के व्यक्तित्व को कोमल और कठोर विशेषणों से वर्णित किया गया है। कोमलता से तात्पर्य उनकी दया, प्रेम, सत्य, और अहिंसा जैसे मानवीय गुणों से है, जो उन्हें सहृदय और संवेदनशील बनाते हैं। वे सभी के प्रति समान प्रेम और करुणा रखते थे। वहीं, कठोरता से तात्पर्य उनके अनुशासन, दृढ़ निश्चय, और सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले स्वभाव से है। हालांकि, वे अंग्रेजों के प्रति कठोर थे। गाँधी जी अनुशासन और नियमों के पालन में विश्वास रखते थे और इनसे कोई समझौता नहीं करते थे। उनका यह व्यक्तित्व शिरीष के फूल की तरह था, जो अपनी कोमलता के साथ-साथ दृढ़ता का भी प्रतीक है।