Advertisements
Advertisements
Question
प्रशीतक में से शीतपेय की बोतल बाहर रखने पर बोतल की बाहरी सतह पर पानी की बूँदें जमा हुई दिखाई देती हैं। इस का स्पष्टीकरण ओसबिंदू की सहायता से कीजिए।
Solution
किसी निश्चित तापमान पर, हवा के किसी निश्चित आयतन में जलवाष्प की एक निश्चित एवं अधिकतम मात्रा ही समाविष्ट हो सकती है। तापमान कम होने पर हवा की जलवाष्प की धारकक्षमता भी कम हो जाती है।
शीतेपय की बोतल प्रशीतक में से बाहर रखने पर उसका तापमान, कमरे के तापमान (Room Temperature) से बहुत कम होने के कारण बोतल के आसपास की हवा का तापमान कम हो जाता है। परिणामत: उस हवा की अतिरिक्त वाष्प का संघनन होकर बोतल के बाहरी पृष्ठभाग पर ओस की तरह पानी की बूंदे जमा हुई दिखाई देती हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विशिष्ट ऊष्मा की इकाई तय करने के लिए कौनसा तापमान खंड़ चुनते हैं? क्यों?
निम्न तापमान समय आलेख स्पष्ट कीजिए।
बर्फ बनाने के कारखानो में पानी का तापमान कम कर के बर्फ बनाने लिए द्रव अमोनिया का उपयोग करते हैं। यदी 20°C तापमान का पानी 0°C तापमानके 2 kg बर्फ में रूपांतरित करना हो तो कितने ग्रॅम अमोनिया का वाष्पीकरण करना पड़ेगा?
(द्रव अमोनिया के बाष्पन की गुप्त ऊष्मा = 341 cal/g)