Advertisements
Advertisements
Question
‘पानी के असंगत व्यवहार के कारण चट्टाने फूटकर उसके टुकड़े होते हैं’ यह कथन स्पष्ट कीजिए।
Solution
शीत प्रधान क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में वायुमंडल का तापमान कई बार 0°C से भी बहुत कम हो जाता है। सामान्यत: चट्टानों की दरारों में पानी संचित होता है। पानी के असंगत व्यवहार के कारण पानी का तापमान 4°C से कम होने पर पानी का प्रसरण होता है। कालांतर में उसके बर्फ बनने पर भी उसका आयतन अधिक हो जाता है। ऐसे समय चट्टानों की दरारों में पानी के कारण निर्मित दाब के कारण चट्टानें फूट जाती हैं, और उनके टुकड़े हो जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
संलग्न आलेख का निरीक्षण कीजिए। पानी का तापमान 0°C से बढ़ाने से उसके आयतन में होनेवाले परिवर्तन को विचार में लेकर पानी और अन्य पदार्थ के व्यवहार में निश्चित कौनसा अंतर है, यह स्पष्ट किजिए। पानी के इस असंगत व्यवहार को क्या कहोगे?
शीत प्रदेशों मे जलीय वनस्पतियाँ और जलचरों को जीवित रखने के लिए पानी के असंगत व्यवहार की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
होप उपकरण की स्वच्छ एवं नामांकित आकृति बनाओ।