Advertisements
Advertisements
Question
श्वसन का नियमन कैसे होता है?
Answer in Brief
Solution 1
- श्वसन का नियमन मस्तिष्क के मेड्यूला एवं पोन्स वैरोलाइ में स्थित श्वास केन्द्र पसलियों तथा डायफ्राम से सम्बन्धित पेशियों की क्रिया का नियमन करके श्वासोच्छ्वास या श्वसन का नियमन करता है। श्वास क्रिया तन्त्रिकीय नियन्त्रण में होती है। यही कारण है कि हम अधिक देर तक श्वास नहीं रोक पाते हैं। फेफड़ों की भित्ति में ‘स्ट्रेच संवेदांग’ होते हैं।
- फेफड़ों के आवश्यकता से अधिक फूल जाने पर ये संवेदांग पुनर्निवेशन नियन्त्रण के अन्तर्गत नि:श्वसन को तुरन्त रोकने के लिए हेरिंग बुएर रिफ्लेक्स चाप की स्थापना करके श्वास केन्द्र को उद्दीपित करते हैं, जिससे श्वास दर बढ़ जाती है। यह नियन्त्रण प्रतिवर्ती क्रिया के अन्तर्गत होता है।
- शरीर के अन्त:वातावरण में CO2 की सान्द्रता के कम या अधिक हो जाने से श्वास केन्द्र स्वतः उद्दीपित होकर श्वास दर को बढ़ाता या घटाता है। O2 की अधिकता कैरोटिको सिस्टैमिक चाप में उपस्थित सूक्ष्म रासायनिक संवेदांगों को प्रभावित करती है। ये संवेदांग श्वास केन्द्र को प्रेरित करके श्वास दर को घटा या बढ़ा देते हैं।
- रासायनिक रूप से कहें तो, महाधमनी और कैरोटिड निकायों में पाए जाने वाले कई केमोरिसेप्टर श्वास को नियंत्रित करते हैं।
- मस्तिष्क का श्वसन केंद्र मुख्य रूप से अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड या हाइड्रोजन आयनों से उत्तेजित होता है, जो सांस लेने वाली मांसपेशियों में श्वसन और निःश्वसन आवेगों को भी बढ़ाता है। बढ़ी हुई CO2 pH को कम करके एसिडोसिस का कारण बनती है। श्वसन लय को कैसे नियंत्रित किया जाता है, इस पर ऑक्सीजन का बहुत कम प्रभाव पड़ता है।
shaalaa.com
Solution 2
- मस्तिष्क के मेडुला क्षेत्र में मौजूद श्वसन लय केंद्र मुख्य रूप से श्वसन के नियमन के लिए जिम्मेदार होता है। न्यूमोटैक्सिक केंद्र प्रेरणा दर को कम करने का संकेत देकर श्वसन लय केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्य को बदल सकता है।
- श्वसन केंद्र के पास मौजूद रसायन संवेदनशील क्षेत्र कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन आयनों के प्रति संवेदनशील होता है। यह क्षेत्र तब यौगिकों को खत्म करने के लिए साँस छोड़ने की दर को बदलने का संकेत देता है।
- कैरोटिड धमनी और महाधमनी में मौजूद रिसेप्टर्स रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन आयनों के स्तर का पता लगाते हैं। जैसे-जैसे कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता है, श्वसन केंद्र आवश्यक परिवर्तनों के लिए तंत्रिका आवेग भेजता है।
shaalaa.com
श्वसन का नियमन
Is there an error in this question or solution?