Advertisements
Advertisements
Question
सितार की दो डोरियाँ A तथा B एक साथ ‘गा’ स्वर बजा रही हैं तथा थोड़ी-सी बेसुरी होने के कारण 6 Hz आवृत्ति के विस्पंद उत्पन्न कर रही हैं। डोरी A का तनाव कुछ घटाने पर विस्पंद की आवृत्ति घटकर 3 Hz रह जाती है। यदि A की मूल आवृत्ति 324 Hz है तो B की आवृत्ति क्या है ?
Solution
दिया है डोरी A की आवृत्ति nA = 324 Hz
प्रति सेकंड विस्पंदों की संख्या x = 6
∴ डोरी B की संभव आवृत्तियाँ nB = nA ± x = (324 ± 6) Hz
= 330 Hz अथवा 318 Hz
तनी हुई डोरी की आवृत्ति n ∝ `sqrt"T"` (तनाव के नियम से)
अत: डोरी A पर तनाव घटाने से इसकी आवृत्ति घटेगी। यदि B की सही आवृत्ति 330 Hz मान ली जाए। तो nA = 324 Hz के घटने पर 330 Hz से उसका अंतर 6 से अधिक आयेगा अर्थात् विस्पंद बढ़ेंगे परंतु विस्पंद आवृत्ति घट रही है, अत: B की सही आवृत्ति 330 Hz न होकर 318 Hz ही होगी; चूँकि तनाव घटाने पर जब A की आवृत्ति 324 से घटकर 321 रह जायेगी तब 318 से इसका अंतर 3 आयेगा, जो प्रश्न के अनुकूल है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दोनों सिरों पर परिबद्ध किसी तानित डोरी पर अनुप्रस्थ विस्थापन को इस प्रकार व्यक्त किया गया है
`"y" (x, "t") = 0.06 "sin" ((2pi)/3 x) "cos" (120 pi "t")` से करने पर,
जिसमें x तथा y को मीटर में तथा t को s में लिया गया है। इसमें डोरी की लंबाई 1.5 m है जिसकी संहति 30 × 10-2 kg है। निम्नलिखित का उत्तर दीजिए:
यह फलन प्रगामी रंग अथवा अप्रगामी तरंग में से किसे निरूपित करता है?
दोनों सिरों पर परिबद्ध किसी तानित डोरी पर अनुप्रस्थ विस्थापन को इस प्रकार व्यक्त किया गया है
`"y" (x, "t") = 0.06 "sin" ((2pi)/3 x) "cos" (120 pi "t")` से करने पर,
जिसमें x तथा y को मीटर में तथा t को s में लिया गया है। इसमें डोरी की लंबाई 1.5 m है जिसकी संहति 30 × 10-2 kg है। निम्नलिखित का उत्तर दीजिए:
इसकी व्याख्या विपरीत दिशाओं में गमन करती दो तरंगों के अध्यारोपण के रूप में करते। हुए प्रत्येक तरंग की तरंगदैर्घ्य, आवृत्ति तथा चाल ज्ञात कीजिए।
दोनों सिरों पर परिबद्ध किसी तानित डोरी पर अनुप्रस्थ विस्थापन को इस प्रकार व्यक्त किया गया है
`"y" (x, "t") = 0.06 "sin" ((2pi)/3 x) "cos" (120 pi "t")` से करने पर,
जिसमें x तथा y को मीटर में तथा t को s में लिया गया है। इसमें डोरी की लंबाई 1.5 m है जिसकी संहति 30 × 10-2 kg है। निम्नलिखित का उत्तर दीजिए:
डोरी में तनाव ज्ञात कीजिए।
- प्रश्न 15. 11 में वर्णित डोरी पर तरंग के लिए बताइए कि क्या डोरी के सभी बिंदु समान (a) आवृत्ति, (b) कला, (c) आयाम से कंपन करते हैं? अपने उत्तरों को स्पष्ट कीजिए।
- एक सिरे से 0.375 m दूर के बिंदु का आयाम कितना है?