Advertisements
Advertisements
Question
सल्फर के महत्त्वपूर्ण स्रोतों को सूचीबद्ध कीजिए।
Solution
भूपर्पटी में सल्फर की मात्रा 0.03 – 0.1% होती है। संयुक्त अवस्था में सल्फर सल्फेट के रूप में - जिप्सम (CaSO4 . 2H2O), एप्सम लवण (MgSO4 . 7H2O), बेराइट (BaSO4) तथा सल्फाइड के रूप में – गैलेना (PbS), जिंक ब्लैंड (ZnS), पाइराइट (CuFeS2) में पाया जाता है। कार्बनिक पदार्थों जैसे अंडा, प्रोटीन, लहसुन, प्याज, सरसों, बाल तथा फर में सल्फर पाया जाता है। ज्वालामुखी में सल्फर के अंश H2S के रूप में पाए जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वर्ग 16 के तत्वों के हाइड्राइडों के तापीय स्थायित्व के क्रम को लिखिए।
H2O एक द्रव तथा H2S गैस क्यों है?
O, S, Se, Te तथा Po को इलेक्ट्रॉनिक विन्यास, ऑक्सीकरण अवस्था तथा हाइड्राइड निर्माण के संदर्भ में आवर्त सारणी के एक ही वर्ग में रखने का तर्क दीजिए।
यदि \[\ce{O -> O^-}\] तथा \[\ce{O -> O^{2-}}\] के इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी मान पता हों, जो क्रमशः 141 तथा 702 kJ mol−1 हैं तो आप कैसे स्पष्ट कर सकते हैं कि O2− स्पीशीज वाले ऑक्साइड अधिक बनते हैं न कि O– वाले?
(संकेत - यौगिकों के बनने में जालक ऊर्जा कारक को ध्यान में रखिए।)
निम्नलिखित प्रत्येक समुच्चय को सामने लिखे गुणों के अनुसार सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
F2, Cl2, Br2, I2 – आबंध वियोजन एन्थैल्पी बढ़ते क्रम में।