Advertisements
Advertisements
Question
समन्वित इस्पात उद्योग मिनी उद्योगों से कैसे भिन्न है? इस उद्योग की क्या समस्याएँ हैं? किन सुधारों के अंतर्गत इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ी है?
Solution
समंवित इस्पात उघोग से हमरा आशय एक ऐसे इस्पात संयंत्र से है जिसमे माल से लेकर इस्पात बनाने तक की सभी क्रियाएँ की जाती है , जबकि मिनी इस्पात उघोगों वे छोटे संयंत्र हैं जिसमे उत्पादन प्रक्रिया के दौरान विघुत भट्टी , रद्दी ओइस्पत और स्पंज आयरन का प्रयोग किया जाता है | इन उघोगों में रि-रोलर्स होते है जिसमे इस्पात की झिलिलयों का इस्तेमाल किया जाता है | इन उघोगों द्वारान प्राय : हलके स्टील या निर्धारित अनुपात के कठोर व मिश्रित इस्पात का का उत्पादन किया जाता है |
इस्पात उघोग की समस्याएँ निम्नलिखित है :-
(क) कोकिंग कोयले की सीमित आपूर्ति और ज्यादा लागत |
(ख) श्रमिकों की निम्न उत्पादकता |
(ग) अविकसित अधोसंरचना |
(घ) ऊर्जा की अनियमित आपूर्ति |
इस्पात उघोग की उत्पादकता में बढ़ोतरी में निजी उघमियों के प्रयास तथा उदारीकरण एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का बड़ा योगदान रहा है |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न से कौन - सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?
निम्न से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है
निम्न में कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
निम्न में कौन-सा उद्योग दूरभाष, कम्प्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं
उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले तीन भौतिक कारकों के नाम बताएँ।
उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले किन्हीं तीन मानवीय कारकों के नाम बताएँ।
आधारभूत उद्योग क्या है ? उदाहरण देकर बताएँ |
उघोग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते है?