Advertisements
Advertisements
Question
सोडियम हाइड्रोक्साइड के निर्माण के लिए प्रयुक्त औद्योगिक प्रक्रमों में से एक में गैस X एक सह-उत्पाद के रूप में बनती है। गैस X चूने के पानी से अभिक्रिया यौगिक Y देती है जो की रासायनिक उद्योगों में विरंजक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है। संबंधित अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण देते हुए X तथा Y को पहचानिए।
Solution
सोडियम हाइड्रॉक्साइड सोडियम क्लोराइड के एक मजबूत समाधान (नमकीन कहा जाता है) के इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा निर्मित होता है। नतीजतन, क्लोरीन (एक्स) एनोड पर विकसित होता है जबकि कैथोड पर हाइड्रोजन। बुझे चूने वाले चूने के पानी से क्लोरीन अभिक्रिया कर ब्लीचिंग पाउडर (Y) बनाता है।
`underset(("चूने का पानी"))("Ca"("OH")_2) + underset(("X"))("Cl"_2) -> underset("ब्लीचिंग पाउडर(Y)")("CaOCl"_2)+"H"_2"O"`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
एक आर्द्र दिन में हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के विरचन के दौरान गैस को सामान्यतः कैल्सियम क्लोराइड युक्त रक्षित नली में से गुजारा जाता है। रक्षित नली में लिए गए कैल्सियम क्लोराइड का कार्य है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय प्रकृति का है?
गोल्ड को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
चींटी के दंश में उपस्थित अम्ल का नाम तथा इसका रासायनिक सूत्र दीजिए। चींटी के दंश के कारण हुई जलन से राहत पाने के लिए सामान्य विधि भी दीजिए।
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
नीचे दी गई अभिक्रियाओं के आधार पर यौगिक X को पहचानिए। A, B तथा C के रासायनिक सूत्र तथा नाम भी लिखिए।