Advertisements
Advertisements
Question
ठोस उत्प्रेरक के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
- वही अभिक्रियक दूसरा उत्प्रेरक उपयोग में लाने पर अलग उत्पाद दे सकते हैं।
- उत्प्रेरक अभिक्रिया का Δ H परिवर्तित नहीं करता।
- अभिक्रियाओं के उत्प्रेरण हेतु भारी मात्रा में उत्प्रेरक की आवश्यकता होती है।
- ठोस उत्प्रेरकों की उत्प्रेरण क्रिया रसोवशोषण की प्रबलता पर निर्भर नहीं होती।
Solution
(i) वही अभिक्रियक दूसरा उत्प्रेरक उपयोग में लाने पर अलग उत्पाद दे सकते हैं।
(ii) उत्प्रेरक अभिक्रिया का Δ H परिवर्तित नहीं करता।
स्पष्टीकरण -
(अ) एक ही अभिकारक अलग-अलग उत्प्रेरकों का उपयोग करके अलग-अलग उत्पाद दे सकते हैं क्योंकि विशिष्ट उत्पाद के प्रति प्रतिक्रिया को ढालने के लिए अलग-अलग उत्प्रेरण के अलग-अलग विशिष्ट कार्य होते हैं, जैसे, H2 और CO से शुरू होकर, और विभिन्न उत्प्रेरकों का उपयोग करके, हमें अलग-अलग उत्पाद मिलते हैं।
(i) \[\ce{CO (g) + 3H2 ->[Ni] CH4 (g) + H2O (g)}\]
(ii) \[\ce{CO (g) + 2H2 (g) ->[Cu/ZnO] CH3OH (g)}\]
(iii) \[\ce{CO (g) + H2 (g) ->[Cu] HCHO (g)}\]
(ब) उत्प्रेरक अभिक्रिया के H को नहीं बदलता है क्योंकि अभिक्रिया का H अभिकारकों और उत्पादों की एन्थैल्पी के बीच का अंतर है। अत: उत्प्रेरित अभिक्रिया के दौरान यह परिवर्तित नहीं होता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित में से कौन-सा अंतरापृष्ठ प्राप्त नहीं किया जा सकता ?
'शोषण ' शब्द् का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
गैस के भौतिक अधिशोषण की मात्रा ______ बढ़ती है।
निम्नलिखित चित्रों को आधुनिक अधिशोषण सिद्धांत के अनुसार, उत्प्रेरण की क्रियाविधि में सम्मिलित चरणों के सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a)
(b)
(c)
(d)
(e)
निम्नलिखित में से कौन-सा वक्र फ्रॉयन्डलिक अधिशोषण समतापी है?
आसानी से द्रवित हो जाने वाली गैसों की तुलना में H2 गैस सक्रियित चारकोल पर बहुत कम सीमा तक अधिशोषित होती है, जिसका कारण है-
- अति प्रबल वान्डरवाल्स अन्योन्यक्रिया
- अति दुर्बल वान्डरवाल्स बल
- अति निम्न क्रांतिक ताप
- अति उच्च क्रांतिक ताप
रसोवशोषण को सक्रियित अधिशोषण के रूप में क्यों जाना जाता है?
बादलों पर सिल्वर आयोडाइड छिड़कने से कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करना कैसे संभव हो जाता है?
इओसिन रंजक की उपस्थिति में श्वेत रंग का सिल्वर हैलाइड का अवक्षेप रंगीन क्यों हो जाता है?
कोयले की खानों में उपयोग किए जाने वाले गैस मास्क में सक्रियित चारकोल की क्या भूमिका होती है?