Advertisements
Advertisements
Question
टिप्पणी लिखिए।
तंत्रिका कोशिका
Solution
शरीर में एक जगह से दूसरी जगह तक संदेश वहन का कार्य करने वाली विशेष प्रकार की कोशिकाओं को तंत्रिका कोशिका (Neurons) कहते हैं। मानवीय तंत्रिका कोशिकाएँ तंत्रिका संस्थान की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाइयाँ हैं। मानवीय तंत्रिका कोशिकाओं की लंबाई कुछ मीटर तक होती है। तंत्रिका कोशिकाओं में विद्युत रासायनिक आवेग निर्माण करने तथा उनका संवहन करने की क्षमता होती है। अपने परिवेश की संपूर्ण जानकारी तंत्रिका कोशिकाओं के विशिष्टता पूर्ण अंगों द्वारा ग्रहण की जाती है। वहीं रासायनिक प्रक्रिया शुरू होकर विद्युत आवेगों की निर्मिति होती है। उनका वहन वृक्षिकाओं (Dendrite) से कोशिका देह (Cell body) की ओर, कोशिका देह से अक्षक तंत्रिकाक्ष (Axon) की ओर अक्षक तंत्रिकाक्ष से उसके अग्रतक होता है। ये आवेग एवं तंत्रिका कोशिका से दूसरी तंत्रिका कोशिका तक भेजे जाते हैं। तंत्रिका कोशिकाओं को आधार देना तथा उनके कार्य में मदद करने वाली कोशिकाओं को तंत्रिका श्लेष्म (Neuroglia) कहते हैं। तंत्रिका कोशिकाएँ और तंत्रिका श्लैष्म की सहायता से तंत्रिकाएँ (Nerves) बनती हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
परिच्छेद पूर्ण कीजिए।
अंगीठी पर दूध उबालने के लिए रखा था। रसिका टीवी देखने में मग्न थी। इतने में उसे कुछ जलने की बू आई। वह दौड़ते हुए रसोईघर में आई। दूध उफनकर पतीले से बाहर आ रहा था। क्षणमात्र में उसने पतीला हाथ से पकड़ा। तुरंत चिल्लाई और पतीला छोड़ दिया। यह क्रिया ______ कोशिकाओं द्वारा नियंत्रित की गई। इस कोशिका के ______ के वैशिष्ट्यपूर्ण अग्र से जानकारी ग्रहण की गई। वहाँ से यह जानकारी ______ की ओर और वहाँ से ______ के अग्रतक भेजी गई। निर्मित हुए रसायन तंत्रिका कोशिका की अतिसूक्ष्म खोखली जगह से अर्थात ______ से जाते हैं। इस प्रकार का शरीर में संवहन होता है और आवेग ______ से ______ तक पहुँचाया जाकर ______ क्रिया पूर्ण होती है।
(तंत्रिका कोशिका, मांसपेशी, आवेग, वृक्षिका, अक्षक तंत्र, संपर्कस्थान, प्रतिवर्ती क्रिया, कोशिका काया)
स्वच्छ एवं नामांकित आकृति बनाएँ।
तंत्रिका कोशिका