Advertisements
Advertisements
Question
तुम यह खेल एक मैदान में खेल सकते हो। एक वर्ग मीटर के दो वर्ग बनाओ। अपनी कक्षा को दो भागों में बाँट लो। हम खेलने के लिए तैयार हैं।
कौन-सी टीम ज्यादा बच्चों को अपने वर्ग में बिठा पाई?
Solution
टीम A चार बच्चों को अपने वर्ग में बिठा सकती है।
अपनी कक्षा के फर्श की लंबाई मीटर में मापें।
चौड़ाई भी नापें।
लंबाई = 10 मीटर और चौड़ाई = 8 मीटर
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
डाक टिकट A 1 cm भुजा वाले कितने वर्गों को ढकता है?
और डाक टिकट B?
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
कौन से दो डाक टिकटों का क्षेत्रफल एक जैसा है?
हरेक डाक टिकट का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
इन मज़ेदार डाक टिकटों को देखो।
सबसे छोटे डाक टिकट का क्षेत्रफल ______ वर्ग cm है।
सबसे छोटे डाक टिकट और सबसे बड़े डाक टिकट के क्षेत्रफल का अंतर ______ वर्ग cm है?
अपनी हथेली को अगले पृष्ठ पर चौकोर खानों पर दिखाओ:
तुम यह कैसे मालूम करोगे कि किसकी हथेली बड़ी है - तुम्हारी या तुम्हारे दोस्त की?
तुम्हारी हथेली का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
तुम्हारे दोस्त की हथेली का क्षेत्रफल कितना है? ______ वर्ग cm
किसके पैर का निशान बड़ा है - तुम्हारा या तुम्हारे दोस्त का?
क्या तुम्हारे दोनों पैरों के निशान का क्षेत्रफल बराबर है?
इस त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना है?
त्रिभुज का क्षेत्रफल, 2 वर्ग cm क्षेत्रफल वाले आयत का आधा है। इसलिए इसका क्षेत्रफल ______ वर्ग cm है।
इस डाक टिकट का क्षेत्रफल वर्ग सेंटीमीटर है. अंदाज़ा लगाओ, इस बड़ी आयत को ढकने के लिए ऐसे कितने डाक टिकट चाहिएँ।
तुम यह खेल एक मैदान में खेल सकते हो। एक वर्ग मीटर के दो वर्ग बनाओ। अपनी कक्षा को दो भागों में बाँट लो। हम खेलने के लिए तैयार हैं।
कितने उसमे खड़े हो सकते हो?
नसरीना एक किसान है जो अपनी जमीन को अपने तीन बच्चों चुमकी, झुमरी और इमरान के बीच बराबर बाँटना चाहती है। वह जमीन को इस तरह बाँटना चाहती है कि हरेक के हिस्से में एक-एक पेड़ आ जाए। उसकी जमीन कुछ इस तरह दिखती है :
क्या तुम जमीन को बराबर हिस्सों में बाँट सकते हो? करके दिखाओ कैसे बाँटोगे। याद रखो कि हरेक को एक पेड़ मिलना चाहिए। हर बच्चे की जमीन को अलग रंग से रँगो।
अगर इस चित्र में बने हर छोटे वर्ग को 1 वर्ग मीटर के बराबर मान लिया जाए,तो हर बच्चे के हिस्से में कितनी आएगी? ______ वर्ग मीटर
चुमकी, झुमरी और इमरान को बाड़ लगाने के लिए तार चाहिए।
किसको बाद के लिए सबसे ज्यादा तार की जरुरत पड़ेगी?
कारुण्य ने तीन खेत ख़रीदे।
तीनों खेतों का क्षेत्रफल पता करो।
खेत (क) ______ वर्ग मीटर।
खेत (ख) ______ वर्ग मीटर।
खेत (ग) ______ वर्ग मीटर।
उसने खेत (क) 95 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से ख़रीदा, खेत (ख) 110 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से और खेत (ग) 120 रूपए एक वर्गमीटर के हिसाब से ख़रीदा।
पता करो तीनों खेतों की कीमत क्या होगी?
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
निम्नलिखित आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
दी गई आकृति को आयतों में विभाजित करके इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
एक समतल बंद आकृति द्वारा घिरे हुए क्षेत्र का परिमाप ______ कहलाता है।
एक पत्रिका 300 रु प्रति 10 वर्ग सेंटीमीटर की दर से विज्ञापन शुल्क लेती है। एक कंपनी ने आधा पृष्ठ विज्ञापन के लिए आदेश देना तय किया। यदि पत्रिका का प्रत्येक पृष्ठ 15 cm ×24 cm माप का हो तो कंपनी को इसके लिए कितनी रकम देनी पड़ेगी?
एक 36 cm परिमाप वाले आयत की सभी संभावित विमाओं (प्राकृत संख्याओं में) को ज्ञात कीजिए और उनके क्षेत्रफल भी ज्ञात कीजिए।