Advertisements
Advertisements
Question
तुम्हारे परिवार के लोग घर से बाहर काम पर कैसे-कैसे जाते हैं?
Solution
मेरे पिताजी अपनी कार से तथा मेरी माँ ऑटो रिक्शा या बस से तथा मेरे चाचाजी मोटरसाइकिल से बाहर जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कौन-कौन से वाहन बिना पेट्रोल, डीज़ल से चलने वाले हैं?
क्या गाड़ियों के तेज़ हॉर्न से हमें कुछ परेशानी हो सकती है? किस तरह की?
जमीन के बहुत अंदर से तेल के अलावा और क्या-क्या मिलता है?
बत्ती पर रुकी गाड़ी के इंजन बंद कर देने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?
हर शहर में पेट्रोल की कीमत अलग होती है। इस तालिका में दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत दी गई हैं। इसे देखकर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दो।
तेल | सन् 2002 में एक लीटर की कीमत (अक्तूबर) | सन् 2007 में एक लीटर की कीमत (अक्तूबर) | सन् 2014 में एक लीटर की कीमत (अक्तूबर) |
पेट्रोल | ₹ 29.91 | ₹ 43.52 | ₹ 67.86 |
डीज़ल | ₹ 18.91 | ₹ 30.48 | ₹ 58.97 |
सन् 2007 की तुलना में 2014 में पेट्रोल की कीमत ______ रूपये बढ़ी और डीज़ल की कीमत ______ रूपये बढ़ी।
तेल का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?
तुम्हारे गाँव या शहर में एक हफ़्ता पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिले तो क्या होगा?
तेल बचाने के तरीके सुझाओ।
तुम्हारे घर में और आस-पास खाना बनाने की ज़िम्मेदारी किसकी है?
जब वे बच्चे थे तब उनके परिवार में खाना पकाने के लिए किन चीज़ों का इस्तेमाल होता था?