Advertisements
Advertisements
Question
उन अभिलक्षणों का एक उदाहरण दीजिए जिनका उपयोग हम दो स्पीशीज़ के विकासीय संबंध निर्धारण के लिए करते हैं?
Solution
दो स्पीशीज़ के विकासीय संबंध निर्धारण के उदाहरण- पक्षियों, सरीसृप व जल-स्थलचर की तरह ही स्तनधारियों के भी चार पैर होते है | चाहे इनकी आधारभूत संरचना एक पर भिन्न कार्य संपन्न करने के लिए इनमें रूपांतरण हुआ है। इस प्रकार समजात लक्षणों से ही हम इन संबंधो को समझ सकते है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या एक तितली और चमगादड़ के पंखों को समजात अंग कहा जा सकता है? क्यों अथवा क्यों नहीं?
जीवाश्म क्या हैं? वे जैव-विकास प्रक्रम के विषय में क्या दर्शाते हैं?
जैव-विकास तथा वर्गीकरण का अध्ययन क्षेत्रा किस प्रकार परस्पर संबंधित है।
समजात तथा समरूप अंगों को उदाहरण देकर समझाइए।
विकासीय संबंध स्थापित करने में जीवाश्म का क्या महत्व है?
मटर के एक शुद्ध लंबे पौधे (TT) और एक शुद्ध बौने पौधे (tt) में संकरण कराया गया। F, पौढ़ी में शुद्ध लंबे पौधों और बौने पौधों का अनुपात क्या होगा? में
जीवाश्मों की उन तीन महत्वपूर्ण लक्षणों की चर्चा कीजिए जो विकास का अध्ययन करने में मदद करते हैं।
क्या स्पीशीज की व्यष्टियों के भौगोलिक विलगन से नई स्पीशीज बन सकती है? उपयुक्त व्याख्या कीजिए।
निम्नलिखित संकरणों में संतति की विशिष्टताएँ बताइए -
संकरण | संतति |
(a) RR YY × RR YY | __________________ |
गोल पीला गोल पीला | __________________ |
(b) Rr Yy × Rr Yy | __________________ |
गोल पीला गोल पीला | __________________ |
(c) rr yy × rr yy | __________________ |
झुर्रीदार हरा झुर्रीदार हरा | __________________ |
(d) RR YY × rr yy | __________________ |
गोल पीला झुर्रीदार हरा | __________________ |
प्रश्न क्रमांक 44 में F2 संतति में लक्षणों के संयोजन क्या होंगे? उनके अनुपात भी बताइए।