Advertisements
Advertisements
Question
उस वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएँ निम्नलिखित है:
Solution
वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा2
= 142
= 196 सेमी2
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक वर्गाकार पार्क का क्षेत्रफल एक आयताकार पार्क के बराबर है l यदि वर्गाकार पार्क की एक भुजा 60 m हो और आयताकार पार्क की लंबाई 90 m हो तो आयताकार पार्क की चौड़ाई ज्ञात कीजिए l
एक तार आयत के आकार का है l इसकी लंबाई 40 cm और चौड़ाई 22 cm है l यदि उसकी तार को दोबारा मोड़कर एक वर्ग बनाया जाता है l तो प्रत्येक भुजा की माप क्या होगी? यह भी ज्ञात कीजिए की किस आकार का क्षेत्रफल अधिक होगा?
एक आयात का परिमाप 130 cm है l यदि आयात की चौड़ाई 30 cm हो तो आयात की लंबाई ज्ञात कीजिए आयात का क्षेत्रफल भी ज्ञात कीजिए l
2m लंबाई और 1m चौड़ाई वाले दरवाजे को एक दीवार में लगाया जाता है l दीवार की लंबाई 4.5 m तथा चौड़ाई 3.6 m है (आकृति में देखिये) 20 रु प्रति m2 की दर से दीवार पर सफेदी कराने का व्यय ज्ञात कीजिए l
आकृति में, 1cm भुजा वाला एक वर्ग 3cm भुजा वाले एक वर्ग से मिलाया गया है।नयी आकृति का परिमाप है ______।
एक वर्ग का क्षेत्रफल दोगुना हो जाएगा यदि उसकी भुजा दोगुनी हो जाए।
अमिता 8 cm × 5 cm माप वाले आयताकार कार्ड बनाना चाहती है। उसके पास 60 cm भुजा का एक वर्गाकार चार्ट पेपर है। इस चार्ट पेपर से वह कितने पूर्ण कार्ड बना सकती है? चार्ट पेपर का कितना क्षेत्रफल शेष बचेगा?
एक तार को कुछ छोटे टुकड़ों में काटा गया है। प्रत्येक छोटे टुकड़े को एक 2 cm भुजा वाले वर्ग के रूप में मोड़ा गया। यदि सभी छोटे वर्गों का कुल क्षेत्रफल 28 वर्ग सेंटीमीटर हो तो तार की मूल लंबाई क्या थी?
आकृति के प्रत्येक छोटे वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा, यदि संपूर्ण आकृति का क्षेत्रफल 96 वर्ग सेन्टीमीटर है? आकृति का परिमाप भी ज्ञात कीजिए।