English

वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी का क्या योगदान है? - Political Science (राजनीति विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी का क्या योगदान है?

Answer in Brief

Solution

वैश्वीकरण में प्रौद्योगिकी का योगदान - वैश्वीकरण की धारणा तथा विकास में सबसे अधिक योगदान प्रौद्योगिकी का है क्योंकि इसमें ही सारे संसार के लोगों का पारंपरिक किया है और विभिन्न देशों तथा क्षेत्र को आमने सामने ला खड़ा किया है उनकी निर्भरता को बढ़ाया है और साथ ही उन्हें यह महसूस करने पर बाध्य किया है कि वह सब एक ही परिवार के सदस्य हैं निम्नलिखित तथ्य पुष्टि करते हैं।

  1. प्रौद्योगिकी प्रगति ने सारे संसार में लोगों वस्तुओं पूंजी और विचारों के प्रवाह में आश्चर्यजनक बुद्धि की है। इनकी गतिशीलता बहुत तेज हुई है।
  2. प्रौद्योगिक की प्रगति के कारण आज संसार के किसी भी भाग में बैठा व्यक्ति हजारों लाखों मील की दूरी पर घटने वाली घटनाओं से तुरंत ही परिचित हो जाता है और ऐसा महसूस करने लगता है कि वह उसी स्थान पर मौजूद है और उसके आसपास की घटना घट रही हैं।
  3. टीवी पर दिखाए जाने वाले लाइव टेलीकास्ट से व्यक्ति हजारों मिल दूर घटने वाली घटनाओं तथा मैच आदि के बारे में यह महसूस करता है कि वह उस घटना या मैच को प्रत्यक्ष रूप से उसी स्थान पर बैठा देख रहा है और समय तथा स्थान की दूरी प्राय समाप्त हो गई है 
  4.  प्रौद्योगिक में हुई प्रगति के कारण अपने घर में बैठा व्यक्ति सारे संसार से जुड़ा हुआ महसूस करता है वह घर बैठे ही विदेशों से व्यापार करता है धन का भुगतान करता है। आपस में बातचीत करता है यहां तक कि सम्मेलनों तथा बैठकों में भागीदारी भी करता है।
  5. प्रौद्योगिकी विभिन्न देशों की संस्कृति की संस्कृतियों टीवी तथा इंटरनेट के माध्यम से अंतः क्रिया करने में भूमिका निभाई है और वे एक दूसरे को ऐसे प्रभावित करने लगी है जैसे लोग प्रत्यक्ष रूप से सामने आकर बातचीत से प्रभावित होते हैं वैश्वीकरण के प्रसार में सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान प्रौद्योगिकी का है।
shaalaa.com
सांस्कृतिक प्रभाव
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 9: वैश्वीकरण - प्रश्नावली [Page 148]

APPEARS IN

NCERT Political Science [Hindi] Class 12
Chapter 9 वैश्वीकरण
प्रश्नावली | Q 7. | Page 148
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×