Advertisements
Advertisements
Question
वह बिंदु जिसके दोनों निर्देशांक ऋणात्मक हैं स्थित होगा :
Options
चतुर्थांश I
चतुर्थांश II
चतुर्थांश III
चतुर्थांश IV
Solution
चतुर्थांश III
स्पष्टीकरण -
एक बिंदु जिसके दोनों निर्देशांक ऋणात्मक हैं, तृतीय चतुर्थांश में स्थित होगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बिंदु P(5, –3), बिंदुओं A(7, –2) और B(1, –5) को मिलाने वाले रेखाखंड को समत्रिभाजित करने वाले दो बिंदुओं में से एक बिंदु है।
बिंदु (–3, 5) स्थित है :
वह बिंदु, जहाँ दोनों निर्देशांक अक्ष मिलते हैं, कहलाता है :
यदि किसी बिंदु का y निर्देशांक शून्य है, तो वह बिंदु सदैव स्थित है :
बिंदु (1, −1) और (−1, 1) एक ही चतुर्थांश में स्थित है।
किस चतुर्थांश अथवा किस अक्ष पर निम्नलिखित बिंदु स्थित हैं?
(– 3, 5)
किस चतुर्थांश अथवा किस अक्ष पर निम्नलिखित बिंदु स्थित हैं?
(– 3, – 6)
उस बिंदु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जो x और y दोनों अक्षों पर स्थित है।
रेखा y = x इस रेखा पर स्थित प्रत्येक बिंदु का निर्देशांक निम्नलिखित में से किस स्वरूप में होगा ?
(-5, 5), (6, 5), (-3, 5), (0, 5) बिंदुओं को समाविष्ट करने वाली रेखा का स्वरूप कैसा होगा ?