Advertisements
Advertisements
Question
यदि A तथा G दो धनात्मक संख्याओं के बीच क्रमशः समांतर तथा गुणोत्तर माध्य हों, तो सिद्ध कीजिए कि संख्याएँ `"A" ± sqrt(("A" + "G")("A" - "G"))` हैं।
Solution
यह दिया गया है कि A और G दो धनात्मक संख्याओं के बीच समांतर माध्य और गुणोत्तर माध्य हैं।
माना कि ये दो धनात्मक संख्याएँ a और b हैं।
∴ AM = A = `(a + b)/2` ....(1)
GM = G = `sqrt(ab)` ....(2)
(1) और (2) से, हम प्राप्त करते हैं
a + b = 2A ... (3)
ab = G2 ... (4)
(3) और (4) से a और b के मान को (a + b)2 = (a + b)2 - 4ab में रखने पर, हम प्राप्त करते हैं।
(a - b)2 = 4A2 - 4G2 = 4 (A2 - G2)
(a - b)2 = 4(A + G) (A - G)
(a - b) = `2sqrt((A + G)(A - G))` ....(5)
(3) और (5) से, हम प्राप्त करते हैं
2a = `2A + 2 sqrt((A + G)(A - G))`
a = `A + sqrt((A + G)(A - G))`
(3) में a का मान रखने पर, हम प्राप्त करते हैं
a = `2A - A - sqrt((A + G)(A - G)) = A - sqrt((A + G)(A - G))`
इस प्रकार, दो संख्याएँ A ± `sqrt((A + G)(A - G))` हैं
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
n का मान ज्ञात कीजिए ताकि `("a"^("n"+ 1) + "b"^("n" + 1))/("a"^"n" + "b"^"n")`, a तथा b के बीच गुणोत्तर माध्य हो।
दो संख्याओं का योगफल उनके गुणोत्तर माध्य का 6 गुना है तो दिखाइए कि संख्याएँ `(3 + 2sqrt2) : (3 - 2sqrt2)` के अनुपात में हैं।
किसी कल्चर में बैक्टीरिया की संख्या प्रत्येक घंटे के पश्चात् दुगुनी हो जाती है। यदि प्रारंभ में उसमें 30 बैक्टीरिया उपस्थित थे, तो बैक्टीरिया की संख्या दूसरे, चौथे तथा nवें घंटों बाद क्या होगी?
500 रुपए धनराशि 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 10 वर्षों बाद क्या हो जाएगी, ज्ञात कीजिए?
यदि किसी द्विघात समीकरण के मूलों के समांतर माध्य एवं गुणोत्तर माध्य क्रमशः 8 तथा 5 हैं, तो द्विघात समीकरण ज्ञात कीजिए।
दो धनात्मक संख्याओं a तथा b के बीच समांतर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य का अनुपात m : n है। दर्शाइए कि a : b = `("m" + sqrt("m"^2 - "n"^2)) : ("m" - sqrt("m"^2 - "n"^2))`