Advertisements
Advertisements
Question
यदि किसी त्रिभुज का एक कोण अन्य दो कोणों के योग के बराबर हो, तो वह त्रिभुज है एक ______।
Options
समद्विबाहु त्रिभुज
अधिककोण त्रिभुज
समबाहु त्रिभुज
समकोण त्रिभुज
Solution
यदि किसी त्रिभुज का एक कोण अन्य दो कोणों के योग के बराबर हो, तो वह त्रिभुज है एक समकोण त्रिभुज।
स्पष्टीकरण -
दिया है, माना त्रिभुज ABC के कोण ∠A, ∠B और ∠C हैं।
दिया गया है कि - ∠A = ∠B + ∠C ...(i)
हम जानते हैं कि किसी त्रिभुज में ∠A + ∠B + ∠C = 180° ...(ii)
समीकरण (i) और (ii) से हम पाते हैं -
∠A + ∠A = 180°
2∠A = 180°
`∠A = (180^circ)/2`
∠A = 90°
अतः, त्रिभुज एक समकोण त्रिभुज है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित आकृति में, यदि AB || CD || EF, PQ || RS, ∠RQD = 25° और ∠CQP = 60° है, तो ∠QRS बराबर है
एक त्रिभुज का एक बहिष्कोण 105° है तथा उसके दोनों अंतः विपरीत कोण बराबर हैं। इनमें से प्रत्येक बराबर कोण है
यदि किसी त्रिभुज का एक कोण 130° है, तो अन्य दोनों कोणों के समद्विभाजकों के बीच का कोण हो सकता है