Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AE ⊥ CE
उत्तर
∵ AE ⊥ CE,
∴ समकोण ∠AEC है
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बताइए कैसे एक वर्ग एक चतुर्भुज है।
एक चतुर्भुज के तीन कोण 75°, 90° और 75° है। इसका चौथा कोण है
एक आयत का एक विकर्ण उसकी एक भुजा से 25° पर नत है। इसके विकर्णों के बीच का न्यून कोण है
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
एक चतुर्भुज में अधिक कोणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
एक चतुर्भुज की रचना की जा सकती है, यदि उसके चारों कोण और एक भुजा दी हो।
एक चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के दोनों युग्म बराबर और संपूरक हैं। प्रत्येक कोण की माप ज्ञात कीजिए।
यदि दो कोणों का योग एक अधिक कोण के बराबर है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प संभव नहीं है?
आकृति में
∠ AOD एक _____ कोण है।
कया हम ऐसे दो अधिक कोण प्राप्त कर सकते हैं, जिनका योग एक प्रतिवर्ती कोण हो? क्यों या क्यों नहीं?