Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि दो कोणों का योग एक अधिक कोण के बराबर है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प संभव नहीं है?
विकल्प
एक अधिक कोण और एक न्यून कोण
एक समकोण और एक न्यून कोण
दो न्यून कोण
दो समकोण
उत्तर
दो समकोण
स्पष्टीकरण:
चूँकि, दो समकोणों का योग 180° होता है, जो कि एक सरल कोण है, अधिक कोण नहीं है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न भुजाओं के दो युग्म
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न कोणों के दो युग्म
ABCD एक समचतुर्भुज है, जिसमें ∠ACB = 40° है। तब ∠ADB है
क्या कोण 110°, 80°, 70° और 95° किसी चतुर्भुज के कोण हो सकते हैं? क्यों और क्यों नहीं?
चतुर्भुज HOPE में, सम्मुख भुजाओं के युग्म _______ हैं।
आकृति में
∠ AOD एक _____ कोण है।
आकृति में, किन्हीं चार कोणों के नाम लिखिए जो न्यूनकोण प्रतीत होते हों।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AE ⊥ CE
किसी कोण को तीन बराबर भागों में बाँट देने पर उसे समनत्रिभाजित हुआ कहा जाता है। यदि आकृति में, ∠BAC = ∠CAD = ∠DAE है, तो ∠BAE के लिए कितने समत्रिभाजक हैं?
किसी समांतर चतुर्भुज की परिमिति 150 सेमी है। उसकी एक भुजा दूसरी भुजा से 25 सेमी बड़ी है। तो उस चतुर्भुज की सभी भुजाओं की लंबाइयाँ ज्ञात कीजिए।