Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति में, बिंदु G यह ΔPQR की माध्यिकाओं का संगामी बिंदु है। GT = 2.5 सेमी, तो PG तथा PT की लंबाई ज्ञात कीजिए।
योग
उत्तर
GT = 2.5 ....(दिया है।)
त्रिभुज के केंद्रक मध्यिका को 2 : 1 के अनुपात में अंतः विभाजित करता है।
∴ PG : GT = 2 : 1
∴ `("PG")/("GT") = 2/1`
∴ `("PG")/(2.5) = 2/1`
∴ PG = 2 × 2.5
∴ PG = 5.
PT = PG + GT ...(P - G - T)
∴ PT = 5 + 2.5
∴ PT = 7.5
तो PG की लंबाई = 5 तथा PT = 7.5 है।
shaalaa.com
त्रिभुज की माध्यिकाएँ
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
समकोण त्रिभुज में कर्ण की लंबाई 15 हो तो उस पर खींची गई माध्यिका की लंबाई ज्ञात कीजिए ।
ΔPQR में ∠Q = 90°, PQ = 12, QR = 5 तथा QS भुजा PR पर माध्यिका हो तो QS ज्ञात कीजिए।
निचे दी गई आकृति के आधार पर रेख PR ≅ रेख PQ तो सिद्ध कीजिए कि रेख PS > रेख PQ
आकृति में Δ PQR में कोई बिंदु S यह भुजा QR पर स्थित है तो सिद्ध कीजिए कि PQ + QR + RP > 2PS