Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति में, किन्हीं दो कोणों के नाम लिखिए जो अधिककोण प्रतीत होते हों।
उत्तर
∠BCD और ∠BAD ऐसे कोण हैं जो अधिक कोण प्रतीत होते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
यदि APB और CQD दो समांतर रेखाएँ हैं, तो कोणों APQ, BPQ, CQP और PQD के समद्विभाजक बनाते हैं
एक चतुर्भुज में अधिक कोणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
चतुर्भुज HOPE में, सम्मुख भुजाओं के युग्म _______ हैं।
चतुर्भुज WXYZ में, सम्मुख कोणों के युग्म ______ हैं।
7 बजे एक घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कोणों में से छोटे कोण का माप लिखिए साथ ही, अन्य कोण का माप भी लिखिए तथा यह भी बताइए कि ये कोण किस प्रकार के हैं?
आकृति में, ∠ XYZ को निम्नलिखित में से किस रूप में नहीं लिखा जा सकता है?
आकृति में, यदि बिंदु A को किरण PX के अनुदिश B बिंदु B पर इस प्रकार विस्थापित किया कि PB = 2PA,
तो ∠BPY का माप है-
आकृति में, किन्हीं चार कोणों के नाम लिखिए जो न्यूनकोण प्रतीत होते हों।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AE ⊥ CE