हिंदी

'भूखे-प्यासे' में द्वंद्व समास है। इन दोनों शब्दों के बीच लगे चिह्न को सामासिक चिह्न (-) कहते हैं। इस चिह्न से 'और' का संकेत मिलता है, जैसे- भूखे-प्यासे = भूखे और प्यासे। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

'भूखे-प्यासे' में द्वंद्व समास है। इन दोनों शब्दों के बीच लगे चिह्न को सामासिक चिह्न (-) कहते हैं। इस चिह्न से 'और' का संकेत मिलता है, जैसे-

भूखे-प्यासे = भूखे और प्यासे।

• इस प्रकार के दस अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।

टिप्पणी लिखिए

उत्तर

(i)

सुख-दुख

(ii)

धूप-छाँव

(iii)

खाते-पीते

(iv)

रात-दिन

(v)

हँसते-गाते

(vi)

पाप-पुण्य

(vii)

सुबह-शाम

(viii)

बुरा-भला

(xi)

सही-गलत

(x)

ऊँच-नीच

shaalaa.com
पद्य (Poetry) (Class 7)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 1: हम पंछी उन्मुक्त गगन के - भाषा की बात [पृष्ठ ३]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
अध्याय 1 हम पंछी उन्मुक्त गगन के
भाषा की बात | Q 2 | पृष्ठ ३

संबंधित प्रश्न

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

कठपुतली को किस बात का दुख था?


आपके विचार से किस कठपुतली ने विद्रोह किया?


बहुविकल्पी प्रश्न

कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है


कवि कैसी तान सुनाना चाहते हैं?


कवि विप्लव गान क्यों गाना चाहता है?


कवि के अनुसार जीवन का रहस्य क्या है?


रिक्त स्थान पूरे करो।

नमूना →

वह मोर सा नाचता है।

मनीष के कान ______की तरह तेज़ है।


सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो

कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किसके, किसको

___________ डाँट रहे हैं _________कहना नहीं सुना माँ का।


पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहते हैं?


भाव स्पष्ट कीजिए-

या तो क्षितिज मिलन बन जाता/या तनती साँसों की डोरी।


बहुविकल्पी प्रश्न

कौन-सी अँगीठी दहक रही है?


दूर फैला अंधकार कैसा दिख रहा है?


पाठ में दिए गए दोहों की कोई पंक्ति कथन है और कोई कथन को प्रमाणित करने वाला उदाहरण। इन दोनों प्रकार की पंक्तियों को पहचान कर अलग-अलग लिखिए।


बहुविकल्पी प्रश्न

पेड़ अपना फल स्वयं क्यों नहीं खाते हैं।


वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?


नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।

जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँख में एक तिनका पड़ा।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े की मूँठ देने लगे।

(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा- ____________
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी- __________
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी- ___________
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया- ____________


नीचे दी गई पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-

'सावधान! मेरी वीणा में ______ दोनों मेरी ऐंठी हैं।'


'बंसीवारे ललना', 'मोरे प्यारे','लाल जी', कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं


मीरा को सावन मनभावन क्यों लगने लगा ?


बार-बार बोलो और नीचे दिए गए शब्द से वाक्य बनाओ।

दाना - धान

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×