हिंदी

चेलान्नूर गाँव में दूध की एक सहकारी समिति है। गीता और अम्मिनी वहाँ 4 लीटर दूध खरीदने गईं। लेकिन वहाँ पर 1 लीटर मापने वाला बर्तन नहीं था। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चेलान्नूर गाँव में दूध की एक सहकारी समिति है। गीता और अम्मिनी वहाँ 4 लीटर दूध खरीदने गईं। लेकिन वहाँ पर 1 लीटर मापने वाला बर्तन नहीं था। सिर्फ़ 3 लीटर व 5 लीटर की बोतलें थी। फिर भी उन्हें पूरा 4 लीटर दूध दे दिया गया। बताओ ऐसा कैसे किया गया।

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

सबसे पहले वह एक कंटेनर में 5 लीटर की बोतल से 2 बार मापता है जो बन जाता है

= 5L × 2

= 10 L

फिर उसने तीन लीटर दूध तीन बार उँडेल दिया, इस तरह उसने पूरा दूध उँडेल दिया

= 3 L × 3 

= 9 L

दूध कंटेनर में छोड़ दिया

= 10 L - 9 L

= 1 L

इस प्रक्रिया का प्रयोग करते हुए दूधवाले ने 3 लीटर और 5 लीटर बोतलों का उपयोग करके 1 लीटर दूध दिया।

shaalaa.com
जग मग, जग मग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: जग मग, जग मग - जग मग, जग मग [पृष्ठ ८०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
अध्याय 7 जग मग, जग मग
जग मग, जग मग | Q 22 | पृष्ठ ८०

संबंधित प्रश्न

गधे ने हैरान होकर पूछा - हर गिलास में 100 मिलीलीटर। यह कितना हुआ ?


बिल्ली बोली -क्या कहा, एक हज़ार ! हमें 1000 चींटियों को खीर देनी पड़ेगी ?

कुछ सोच कर हाथी ने कहा -चिंता की कोई बात नहीं, हो जाएगा। हर चींटी 1 मिलीलीटर (mL) खीर पिएगी।
इसलिए 1000 चींटियाँ खीर पिएँगी - 1000 × 1 mL = _____ mL।


क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?


तब लीला की छोटी बोतल में कितना पानी होगा?


अपने घर पर बाल्टियों, मगों, गिलासों और दूसरी चीज़ों को देखो। सोचो, हरेक में कितना पानी आ सकता है। मापने वाली अपनी बोतल से अपने उत्तर को जाँचो।

  मेरा अंदाज़ा मेरा माप
मग    
गिलास    
भगोना    
     
     
     

उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में १ लीटर से भी ज़्यादा किया जाता है। 

  • नहाने के लिए पानी
  • ____________
  • ____________
  • ____________

राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी।
उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?


नीचे दिया गया चार्ट बताता है कि पाँच लोगों के परिवार को एक दिन में कितने पानी की ज़रूरत है। वे गूडालूर गाँव में रहते हैं।

कार्य पानी लीटर में
खाना बनाने और पीने में  30 लीटर
कपड़े धोने में  40 लीटर
बरतन धोने में  20 लीटर
नहाने में  75 लीटर

कुल मिलाकर परिवार ने कितना पानी इस्तेमाल किया?


1 लीटर की बोतल टपकते हुए नल के नीचे इस तरह रखो कि सभी बूँदे उसमें इकट्ठा हो जाएँ। समय लिखो। एक घंटे बाद देखो कि बोतल में कितना पानी इकट्ठा हो गया है।


पता करो कि एक दिन में कितना पानी टपककर बेकार बह जाता है।

  1. एक हफ़्ते में
  2. एक महीने में
  3. एक साल में 

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×