हिंदी

तब लीला की छोटी बोतल में कितना पानी होगा ? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

तब लीला की छोटी बोतल में कितना पानी होगा?

विकल्प

  • 200 mL

  • 250 mL

  • 500 mL

MCQ

उत्तर

200 mL

स्पष्टीकरण-

लीला की बोतल में 200 mL पानी है।

क्योंकि 200 mL × 5 = 1000 mL = 1 L

shaalaa.com
जग मग, जग मग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: जग मग, जग मग - जग मग, जग मग [पृष्ठ ७५]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
अध्याय 7 जग मग, जग मग
जग मग, जग मग | Q 11 | पृष्ठ ७५

संबंधित प्रश्न

गधे ने पूछा - 500 मिलीलीटर खीर ? क्या यह एक लीटर से ज्यादा नहीं है ?


क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?


क्या तुम एक बार में 1 लीटर पानी पी सकते हो ?


इन चित्रों को देखो। ऐसी और कौन -सी चीज़ें हैं जो पैकेट में मिलती हैं या बोतल में ? अपनी सूची बनाओ।

 

पैकेट कितना है लीटर या
मिलीलीटर (mL) में ?
दूध 500 mL
   
   
   
   

क्या तुमने कभी एक लीटर वाली पानी की बोतल देखी है?

1 लीटर वाली बोतल और कुछ और छोटी बोतलें इकट्ठी करो। अंदाज़ा लगाओ कि उन छोटी -छोटी बोतलों से एक लीटर वाली बोतल को भरने के लिए तुम्हें कितनी बार पानी उड़ेलना पड़ेगा। 

अब करके देखो तुम्हारा अंदाज़ा सही है या नहीं। तालिका भरो।

  मेरा अंदाजा मेरा माप
बोतल 1    
बोतल 2    
बोतल 3    
     
     

रामू के पास एक खाली 250 मिलीलीटर की नारियल के तेल की बोतल है। इस चित्र को देखो और बताओ कि बोतल को माप की बोतल बनाने के लिए उसने क्या किया।


उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में १ लीटर से भी ज़्यादा किया जाता है। 

  • नहाने के लिए पानी
  • ____________
  • ____________
  • ____________

1 लीटर की बोतल टपकते हुए नल के नीचे इस तरह रखो कि सभी बूँदे उसमें इकट्ठा हो जाएँ। समय लिखो। एक घंटे बाद देखो कि बोतल में कितना पानी इकट्ठा हो गया है।


पता करो कि एक दिन में कितना पानी टपककर बेकार बह जाता है।

  1. एक हफ़्ते में
  2. एक महीने में
  3. एक साल में 

चेलान्नूर गाँव में दूध की एक सहकारी समिति है। गीता और अम्मिनी वहाँ 4 लीटर दूध खरीदने गईं। लेकिन वहाँ पर 1 लीटर मापने वाला बर्तन नहीं था। सिर्फ़ 3 लीटर व 5 लीटर की बोतलें थी। फिर भी उन्हें पूरा 4 लीटर दूध दे दिया गया। बताओ ऐसा कैसे किया गया।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×