Advertisements
Advertisements
प्रश्न
देखो आदित्यन क्या कह रहा है।
उसकी एक छोटी बोतल में कितना पानी था?
विकल्प
500 mL
250 mL
उत्तर
500 mL
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?
यह गधा अलग-अलग तरीकों से जोड़कर 1 लीटर बनाने की कोशिश कर रहा है। चार्ट पूरा करने में उसकी मदद करो।
इन चित्रों को देखो। ऐसी और कौन -सी चीज़ें हैं जो पैकेट में मिलती हैं या बोतल में ? अपनी सूची बनाओ।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
पैकेट | कितना है लीटर या मिलीलीटर (mL) में ? |
दूध | 500 mL |
क्या तुमने कभी एक लीटर वाली पानी की बोतल देखी है?
1 लीटर वाली बोतल और कुछ और छोटी बोतलें इकट्ठी करो। अंदाज़ा लगाओ कि उन छोटी -छोटी बोतलों से एक लीटर वाली बोतल को भरने के लिए तुम्हें कितनी बार पानी उड़ेलना पड़ेगा।
अब करके देखो तुम्हारा अंदाज़ा सही है या नहीं। तालिका भरो।
मेरा अंदाजा | मेरा माप | |
बोतल 1 | ||
बोतल 2 | ||
बोतल 3 | ||
रामू के पास एक खाली 250 मिलीलीटर की नारियल के तेल की बोतल है। इस चित्र को देखो और बताओ कि बोतल को माप की बोतल बनाने के लिए उसने क्या किया।
नीतू को पाँच दिन तक रोज 3 इंजेक्शन लगेंगे। एक इंजेक्शन से तुम्हारे शरीर में 5 mL दवाई पहुँचायी जाएगी।
- उसे एक दिन में कितनी दवाई की ज़रूरत है?
- 5 दिन में कुल कितनी दवाई दी जाएगी?
उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में १ लीटर से भी ज़्यादा किया जाता है।
- नहाने के लिए पानी
- ____________
- ____________
- ____________
क्या तुम्हारे घर या स्कूल में कोई नल है जो टपकता रहता है?
क्या तुम जानते हो कि टपकते हुए नल से हम कितना पानी बरबाद कर देते हैं?
1 लीटर की बोतल टपकते हुए नल के नीचे इस तरह रखो कि सभी बूँदे उसमें इकट्ठा हो जाएँ। समय लिखो। एक घंटे बाद देखो कि बोतल में कितना पानी इकट्ठा हो गया है।