Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इन चित्रों को देखो। ऐसी और कौन -सी चीज़ें हैं जो पैकेट में मिलती हैं या बोतल में ? अपनी सूची बनाओ।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
पैकेट | कितना है लीटर या मिलीलीटर (mL) में ? |
दूध | 500 mL |
उत्तर
पैकेट | कितना है लीटर या मिलीलीटर (mL) में ? |
दूध | 500 mL |
ठंडा पेय | 1000 mL or 1 L |
टमाटर की चटनी | 970 mL |
आँख में डालने की दवाई | 5 mL |
खाँसी की दवाई | 100 mL |
गोंद | 100 mL |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?
क्या तुम एक बार में 1 लीटर पानी पी सकते हो ?
200 mL, 400 mL, 600 mL, 800 mL और 1 लीटर मापने के लिए अपनी बोतल खुद बनाने की कोशिश करो। अपने दोस्तों और अध्यापक के साथ चर्चा करो कि यह बोतल तुमने कैसे बनाई।
अपने घर पर बाल्टियों, मगों, गिलासों और दूसरी चीज़ों को देखो। सोचो, हरेक में कितना पानी आ सकता है। मापने वाली अपनी बोतल से अपने उत्तर को जाँचो।
मेरा अंदाज़ा | मेरा माप | |
मग | ||
गिलास | ||
भगोना | ||
नीतू को पाँच दिन तक रोज 3 इंजेक्शन लगेंगे। एक इंजेक्शन से तुम्हारे शरीर में 5 mL दवाई पहुँचायी जाएगी।
- उसे एक दिन में कितनी दवाई की ज़रूरत है?
- 5 दिन में कुल कितनी दवाई दी जाएगी?
एक बार में हम कितना इस्तेमाल करते हैं?
आँखों में डालने की दवाई | हम एक बार में 1 mL से भी कम इस्तेमाल करते हैं। |
राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी।
उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?
क्या तुम जानते हो कि टपकते हुए नल से हम कितना पानी बरबाद कर देते हैं?
1 लीटर की बोतल टपकते हुए नल के नीचे इस तरह रखो कि सभी बूँदे उसमें इकट्ठा हो जाएँ। समय लिखो। एक घंटे बाद देखो कि बोतल में कितना पानी इकट्ठा हो गया है।
चेलान्नूर गाँव में दूध की एक सहकारी समिति है। गीता और अम्मिनी वहाँ 4 लीटर दूध खरीदने गईं। लेकिन वहाँ पर 1 लीटर मापने वाला बर्तन नहीं था। सिर्फ़ 3 लीटर व 5 लीटर की बोतलें थी। फिर भी उन्हें पूरा 4 लीटर दूध दे दिया गया। बताओ ऐसा कैसे किया गया।