हिंदी

राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी। उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी।
उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?

संख्यात्मक

उत्तर

10 दिन में राधा की दादी को 200 mL दवा लेनी है। 

तो, 1 दिन में उसे = 200 mL ÷ 10 . लेना होगा = 20 mL।

shaalaa.com
जग मग, जग मग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 7: जग मग, जग मग - जग मग, जग मग [पृष्ठ ७८]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
अध्याय 7 जग मग, जग मग
जग मग, जग मग | Q 3. | पृष्ठ ७८

संबंधित प्रश्न

क्या तुम्हें खीर पसंद है ? तुम्हारे घर खीर को क्या कहा जाता है ?


तुम कितना खीर खा सकते हो ?


क्या तुम एक बार में 1 लीटर पानी पी सकते हो ?


इन चित्रों को देखो। ऐसी और कौन -सी चीज़ें हैं जो पैकेट में मिलती हैं या बोतल में ? अपनी सूची बनाओ।

 

पैकेट कितना है लीटर या
मिलीलीटर (mL) में ?
दूध 500 mL
   
   
   
   

देखो आदित्यन क्या कह रहा है। 

उसकी एक छोटी बोतल में कितना पानी था?


रामू के पास एक खाली 250 मिलीलीटर की नारियल के तेल की बोतल है। इस चित्र को देखो और बताओ कि बोतल को माप की बोतल बनाने के लिए उसने क्या किया।


एक बार में हम कितना इस्तेमाल करते हैं?

आँखों में डालने की दवाई हम एक बार में 1 mL से भी कम इस्तेमाल करते हैं।
   
   
   

अमीना की पानी की बोतल में 1 लीटर पानी आता है। उसने 250 मिलीलीटर पानी पी लिया और उसके दोस्त गोविंद ने 150 मिलीलीटर पानी पी लिया। बोतल में कितना पानी बचा है ?


यूसुफ एक चाय की दुकान चलता है। एक गिलास चाय बनाने के लिए वह 20 मिलीलीटर दूध का प्रयोग करता है। कल उसने 100 गिलास चाय बनाई। उसे कितने दूध की ज़रूरत पड़ी होगी ?


नीचे दिया गया चार्ट बताता है कि पाँच लोगों के परिवार को एक दिन में कितने पानी की ज़रूरत है। वे गूडालूर गाँव में रहते हैं।

कार्य पानी लीटर में
खाना बनाने और पीने में  30 लीटर
कपड़े धोने में  40 लीटर
बरतन धोने में  20 लीटर
नहाने में  75 लीटर

कुल मिलाकर परिवार ने कितना पानी इस्तेमाल किया?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×