हिंदी

चिकित्सार्थ अभिकर्ता (therapeutic agents) के रूप में प्रयोग में आने वाले प्रोटीन का पता लगाइए व सूचीबद्ध कीजिए। प्रोटीन की अन्य उपयोगिताओं को बताइए। (जैसे-सौन्दर्य-प्रसाधन आदि)। - Biology (जीव विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चिकित्सार्थ अभिकर्ता (therapeutic agents) के रूप में प्रयोग में आने वाले प्रोटीन का पता लगाइए व सूचीबद्ध कीजिए। प्रोटीन की अन्य उपयोगिताओं को बताइए। (जैसे-सौन्दर्य-प्रसाधन आदि)। 

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

साइटोक्रोम ‘C’, हीमोग्लोबिन तथा इम्यूनोग्लोबिन ‘G’ चिकित्सार्थ अभिकर्ता के रूप में प्रयोग में आने वाले प्रोटीन हैं। प्रोटीन के निम्नलिखित कार्यों की वजह से इनकी उपयोगिता अधिक है।

  1. लगभग सभी एन्जाइम्स प्रोटीन के बने होते हैं।
  2. थ्रोम्बिन तथा फाइब्रोजिन रुधिर प्रोटीन्स हैं जो चोट लगने पर रुधिर का थक्का बनने में सहायक होती हैं।
  3. एक्टिन तथा मायोसिन संकुचन प्रोटीन्स हैं जो सभी कंकालीय पेशियों के संकुचन में भाग लेती हैं।
  4. रेशम में फाइब्रोइन प्रोटीन होती है।
  5. कुछ हार्मोन्स; जैसे-अग्र पिट्यूटरी ग्रन्थि का वृद्धि हार्मोन तथा अग्न्याशय ग्रन्थि से स्रावित इन्सुलिन हार्मोन शुद्ध प्रोटीन के बने होते हैं।
  6. एन्टीबॉडीज या इम्यूनोग्लोब्यूलिन जोकि शरीर की सुरक्षा करती है प्रोटीन से ही बनी होती है।
shaalaa.com
प्रोटीन
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 9: जैव अणु - अभ्यास [पृष्ठ ११९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Biology [Hindi] Class 11
अध्याय 9 जैव अणु
अभ्यास | Q 4. | पृष्ठ ११९

संबंधित प्रश्न

प्रोटीन, वसा व तेल, अमीनो अम्लों का विश्लेषणात्मक परीक्षण बताइए एवं किसी भी फल के रस, लार, पसीना तथा मूत्र में इनका परीक्षण करें?


ऐमीनो अम्लों के गलनांक एवं जल में विलेयता सामान्यतः संगत हैलो अम्लों की तुलना में अधिक होती है। समझाइए।


अंडे को उबालने पर उसमें उपस्थित जल कहाँ चला जाता है?


प्रोटीन के संदर्भ में निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए।

पेप्टाइड बंध


प्रोटीन के संदर्भ में निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए।

प्राथमिक संरचना


प्रोटीन की द्वितीयक संरचना के सामान्य प्रकार क्या हैं?


प्रोटीन की α-हेलिक्स संरचना के स्थायीकरण में कौन-से आबंध सहायक होते हैं?


रेशेदार तथा गोलिकाकार (globular) प्रोटीन को विभेदित कीजिए।


ऐमीनो अम्लों की उभयधर्मी प्रकृति को आप कैसे समझाएँगे?


प्रोटीन की संरचना पर विकृतीकरण का क्या प्रभाव होता है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×