हिंदी

चित्र (a) तथा (b) में किसी आपतित किरण का अपवर्तन दर्शाया गया है जो वायु में क्रमशः काँच-वायु तथा जल-वायु अंतरापृष्ठ के अभिलंब से 60° का कोण बनाती है। - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चित्र (a) तथा (b) में किसी आपतित किरण का अपवर्तन दर्शाया गया है जो वायु में क्रमशः काँच-वायु तथा जल-वायु अंतरापृष्ठ के अभिलंब से 60° का कोण बनाती है। उस आपतित किरण का अपवर्तन कोण ज्ञात कीजिए, जो जल में जल-काँच अंतरापृष्ठ के अभिलंब से 45° का कोण बनाती है [चित्र (c)]।

(a) (b) (c)
संख्यात्मक

उत्तर

दिए गए चित्र के अनुसार, काँच-वायु अंतरापृष्ठ के लिए:

आपतन कोण, i = 60°

अपवर्तन कोण, r = 35°

वायु के सापेक्ष काँच का आपेक्षिक अपवर्तनांक स्नेल के नियम द्वारा इस प्रकार दिया जाता है:

`""^"a"μ_"g" = (sin "i")/(sin "r")`

= `(sin 60°)/(sin 35°)`

= `(0.8660)/(0.5736)`

= 1.51 ......(1)

दिए गए चित्र के अनुसार, जल-वायु अंतरापृष्ठ के लिए:

आपतन कोण, i = 60°

अपवर्तन कोण, r = 47°

वायु के सापेक्ष जल का आपेक्षिक अपवर्तनांक स्नेल के नियम द्वारा इस प्रकार दिया जाता है:

`""^"a"μ_"w" = (sin "i")/(sin "r")`

= `(sin 60°)/(sin 47°)`

= `(0.8660)/(0.7314)`

= 1.184 ....(2)

(1) और (2) का उपयोग करके, जल के संबंध में काँच का सापेक्ष अपवर्तनांक निम्नानुसार प्राप्त किया जा सकता है:

`""^"w"μ_"g" = (""^"a"μ_"g")/(""^"a"μ_"w")`

= `1.51/1.184`

= 1.275

निम्नलिखित चित्र में जल-काँच अंतरापृष्ठ से संबंधित स्थिति दर्शाई गई है।

आपतन कोण, i = 45°

अपवर्तन कोण = r

स्नेल के नियम से, r की गणना इस प्रकार की जा सकती है:

`(sin "i")/(sin "r") = ""^"w"μ_"g"`

`(sin 45°)/sin "r"` = 1.275

sin r = `(1/(sqrt2))/1.275`

sin r = 0.5546

∴ r = `sin^(-1) (0.5546)` = 33.68°

अतः, जल-काँच अंतरापृष्ठ पर अपवर्तन कोण 33.68° है।

shaalaa.com
अपवर्तन
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र - अभ्यास [पृष्ठ ३४७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Physics [Hindi] Class 12
अध्याय 9 किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
अभ्यास | Q 9.4 | पृष्ठ ३४७

संबंधित प्रश्न

कोई टैंक 12.5 cm ऊँचाई तक जल से भरा है। किसी सूक्ष्मदर्शी द्वारा बीकर की तली पर पड़ी किसी सुई की आभासी गहराई 9.4 cm मापी जाती है। जल का अपवर्तनांक क्या है? बीकर में उसी ऊँचाई तक जल के स्थान पर किसी 1.63 अपवर्तनांक के अन्य द्रव से प्रतिस्थापन करने पर सुई को पुनः फोकसित करने के लिए सूक्ष्मदर्शी को कितना ऊपर/नीचे ले जाना होगा?


जल से भरे 80 cm गहराई के किसी टैंक की तली पर कोई छोटा बल्ब रखा गया है। जल के पृष्ठ का वह क्षेत्र ज्ञात कीजिए जिससे बल्ब का प्रकाश निर्गत हो सकता है। जल का अपवर्तनांक 1.33 है। (बल्ब को बिंदु प्रकाश स्रोत मानिए।)


कोई प्रिज्म अज्ञात अपवर्तनांक के काँच का बना है। कोई समांतर प्रकाश-पुंज इस प्रिज्म के किसी फलक पर आपतित होता है। प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण 40° मापा गया। प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक क्या है? प्रिज्म का अपवर्तन कोण 60° है। यदि प्रिज्म को जल (अपवर्तनांक 1.33) में रख दिया जाए तो प्रकाश के समांतर पुंज के लिए नए न्यूनतम विचलन कोण का परिकलन कीजिए।


अपवर्तनांक 1.55 के काँच से दोनों फलकों की समान वक्रता त्रिज्या के उभयोत्तल लेंस निर्मित करने हैं। यदि 20 cm फोकस दूरी के लेंस निर्मित करने हैं तो अपेक्षित वक्रता त्रिज्या क्या होगी?


किसी मेज के ऊपरी पृष्ठ पर जड़ी एक छोटी पिन को 50 cm ऊँचाई से देखा जाता है। 15 cm मोटे आयताकार काँच के गुटके को मेज के पृष्ठ के समांतर पिन व नेत्र के बीच रखकर उसी बिंदु से देखने पर पिन नेत्र से कितनी दूर दिखाई देगी? काँच की अपवर्तनांक 1.5 है। क्या उत्तर गुटके की अवस्थिति पर निर्भर करता है?


कोई कार्ड शीट जिसे 1 mm2 साइज़ के वर्गों में विभाजित किया गया है, को 9 cm दूरी पर रखकर किसी आवर्धक लेंस (9 cm फोकस दूरी का अभिसारी लेंस) द्वारा उसे नेत्र के निकट रखकर देखा जाता है।

  1. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन (प्रतिबिंब-साइज़/वस्तु-साइज़) क्या है? आभासी प्रतिबिंब में प्रत्येक वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
  2. लेंस का कोणीय आवर्धन (आवर्धन क्षमता) क्या है?
  3. क्या (a) में आवर्धन क्षमता (b) में आवर्धन के बराबर है? स्पष्ट कीजिए।

वस्तु तथा आवर्धक लेंस के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए ताकि आभासी प्रतिबिंब में प्रत्येक वर्ग 6.25 mm2 क्षेत्रफल का प्रतीत हो? क्या आप आवर्धक लेंस को नेत्र के अत्यधिक निकट रखकर इन वर्गों को सुस्पष्ट देख सकेंगे।


किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली से जुड़े समतल दर्पण पर लंबवत आपतित प्रकाश दर्पण से टकराकर अपना पथ पुनः अनुरेखित करता है। गैल्वेनोमीटर की कुंडली में प्रवाहित कोई धारा दर्पण में 3.5° का परिक्षेपण उत्पन्न करती है। दर्पण के सामने 1.5 m की दूरी पर रखे परदे पर प्रकाश के परावर्ती चिह्न में कितना विस्थापन होगा?


चित्र में कोई समोत्तल लेंस (अपवर्तनांक 1.50) किसी समतल दर्पण के फलक पर किसी द्रव की परत के संपर्क में दर्शाया गया है। कोई छोटी सुई जिसकी नोंक मुख्य अक्ष पर है, अक्ष के अनुदिश ऊपर-नीचे गति कराकर इस प्रकार समायोजित की जाती है कि सुई की नोंक का उल्टा प्रतिबिंब सुई की स्थिति पर ही बने। इस स्थिति में सुई की लेंस से दूरी 45.0 cm है। द्रव को हटाकर प्रयोग को दोहराया जाता है। नयी दूरी 30.0 cm मापी जाती है। द्रव का अपवर्तनांक क्या है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×