Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक आयताकार ठोस के छः फलकों के पृष्ठीय क्षेत्रफल 16, 16, 32, 32, 72 और 72 वर्ग सेंटीमीटर है। इस ठोस का घन सेंटीमीटरों में आयतन होगा -
विकल्प
192
384
480
2592
MCQ
उत्तर
192
स्पष्टीकरण -
चूँकि, ठोस में आयताकार फलक होते हैं।
तो, हमारे पास है `l xx b = 16` ...(i)
`b xx h = 32` ...(ii)
`l xx h = 72` ...(iii)
जहाँ `l, b` और `h` क्रमशः ठोस की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई हैं।
समीकरण (i), (ii) और (iii) को गुणा करने पर, हमें प्राप्त होता है।
`l xx b xx b xx h xx l xx h = 16 xx 32 xx 72`
⇒ `l^2 xx b^2 xx h^2 = 36864`
⇒ `(lbh)^2 = 36864`
∴ `lbh = 192`
अतः, ठोस का आयतन 192 घन सेमी है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?