Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक सम बहुभुज क्या है?
उत्तर १
समान भुजाएँ और समान कोणों वाले बहुभुज को सम बहुभुज कहते हैं।
उत्तर २
समभुज एक ऐसा बहुभुज है जिसमें सभी भुजाएँ तथा सभी कोण समान होते है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या ऐसा सम बहुभुज संभव है जिसके प्रत्येक बाह्य कोण का माप 22° हो?
किसी सम बहुभुज में अधिक से अधिक कितने अंश का बाह्य कोण संभव है ?
एक षड्भुज में कितने विकर्ण होते हैं?
निम्न में से कौन एक समानकोणिक और समबाहु बहुभुज है?
एक सम पंचभुज के प्रत्येक बहिष्कोण की माप ______ है।
एक सम पंचभुज के प्रत्येक कोण की माप ______ हैं।
10 भुजाओं वाला बहुभुज ______ कहलाता है।
यदि किसी बहुभुज के अंतःकोणों का योग उसके एक ही क्रम में लिए गए बहिष्कोणों के योग का दोगुना हो, तो वह एक षड्भुज होगा।
एक सम पंचभुज के एक बहिष्कोण की माप तथा एक सम दशभुज के एक बहिष्कोण की माप ज्ञात कीजिए। इन दोनों मापों में क्या अनुपात है?
एक सम पंचभुज ABCDE और एक वर्ग ABFG रेखाखंड AB के विपरीत ओर बनाये जाते हैं। ∠BCF ज्ञात कीजिए।