Advertisements
Advertisements
Question
एक सम बहुभुज क्या है?
Solution 1
समान भुजाएँ और समान कोणों वाले बहुभुज को सम बहुभुज कहते हैं।
Solution 2
समभुज एक ऐसा बहुभुज है जिसमें सभी भुजाएँ तथा सभी कोण समान होते है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उत्तल चतुर्भुज के कोणों के मापों का योगफल क्या है? यदि चतुर्भुज उत्तल न हो तो क्या ये गुण लागू होगा ? (एक चतुर्भुज बनाइए जो उत्तल ना हो और प्रयास कीजिए।)
एक सम बहु भुज का नाम बताइए जिसमें 3 भुजाएँ हों।
एक सम बहु भुज का नाम बताइए जिसमें 4 भुजाएँ हों।
एक षड्भुज में कितने विकर्ण होते हैं?
निम्न में से कौन एक समानकोणिक और समबाहु बहुभुज है?
एक सम पंचभुज के प्रत्येक बहिष्कोण की माप ______ है।
तीन भुजाओं वाले समबहुभुज का नाम ______ है।
यदि किसी बहुभुज के अंतःकोणों का योग उसके एक ही क्रम में लिए गए बहिष्कोणों के योग का दोगुना हो, तो वह एक षड्भुज होगा।
एक सम अष्टभुज के प्रत्येक कोण की माप ज्ञात कीजिए।
एक सम पंचभुज के एक बहिष्कोण की माप तथा एक सम दशभुज के एक बहिष्कोण की माप ज्ञात कीजिए। इन दोनों मापों में क्या अनुपात है?