Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक समचतुर्भुज की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में, मिलाने पर बनने वाली आकृति होती है
विकल्प
एक समचतुर्भुज
एक आयत
एक वर्ग
कोई भी समांतर चतुर्भुज
उत्तर
एक आयत
स्पष्टीकरण -
मध्य-बिंदु प्रमेय कहता है कि एक त्रिभुज की दो भुजाओं को उन भुजाओं के मध्य-बिंदुओं से मिलाने वाला खंड तीसरी भुजा के समानांतर होता है और तीसरी भुजा की लंबाई का आधा होता है।
AC, RP और SQ को मिलाइए।
∆ABC में,
P, AB का मध्य-बिंदु है और Q, BC का मध्य-बिंदु है।
∴ मध्य-बिंदु प्रमेय से,
PQ || AC और PQ = `1/2`AC ...(1)
इसी प्रकार,
∆DAC में,
S, AD का मध्य बिंदु है और R, CD का मध्य-बिंदु है।
∴ मध्य-बिंदु प्रमेय से,
SR || AC और SR = `1/2`AC ...(2)
(1) और (2) से,
PQ || SR और PQ = SR
⇒ PQRS एक समांतर चतुर्भुज है।
ABQS एक समांतर चतुर्भुज है।
⇒ AB = SQ
PBCR एक समानांतर चतुर्भुज है।
⇒ BC = PR
⇒ AB = PR ...[∵ BC = AB, समचतुर्भुज की भुजाएँ]
⇒ SQ = PR
∴ समांतर चतुर्भुज के विकर्ण बराबर होते हैं।
अतः, यह एक आयत है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न कोणों के दो युग्म
चतुर्भुज PQRS, की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में, मिलाने पर बना चतुर्भुज एक आयत होता है, यदि ______।
D और E क्रमश : ∆ABC की भुजा AB और AC के मध्य-बिंदु है तथा O भुजा BC पर कोई बिंदु है। O को A से मिलाया जाता है। यदि P और Q क्रमश : OB और OC के मध्य-बिंदु हैं, तो DEQP है एक ______।
किसी चतुर्भुज के चारों कोण अधिक कोण हो सकते हैं।
एक चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के दोनों युग्म बराबर और संपूरक हैं। प्रत्येक कोण की माप ज्ञात कीजिए।
आकृति में, BCDE एक वर्ग है तथा बिंदु A को शीर्ष B, C, D और E से मिलाने पर एक त्रिविमीय 3D आकार बनाया गया हैं। इस त्रिविमीय आकार का नाम लिखिए तथा इसके (i) शीर्ष, (ii) किनारे और (iii) फलक भी लिखिए।
9 बजे घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच में बने कोणों के माप हैं:
आकृति में
∠COA एक _____ कोण है।
आकृति में, ऋजुकोणों की संख्या _____ है
आकृति में ∠BAC और ∠DAB में उभयनिष्ठ भाग ______ है।