Advertisements
Advertisements
प्रश्न
हृदय ध्वनियों की व्याख्या कीजिए।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- जब रुधिर हृदय में आता है तथा वहाँ से शरीर के विभिन्न भागों में भेजा जाता है, तो हृदयी चक्र के दौरान धड़कन होती है।
- इस क्रिया में कुछ ध्वनियाँ उत्पन्न होती हैं, जिन्हें हृदयक ध्वनि कहते हैं। उदाहरण Dub एवं Lubb ध्वनि। लब ध्वनि द्विवलन कपाट (Bicuspid valve) तथा त्रिवलन कपाट (Tricuspid valve) के बंद होने के कारण पैदा होती है।
- यह निलय संकुचन के आरम्भ को प्रदर्शित करती है। डब ध्वनि अर्द्ध-चन्द्राकर कपाटों के बंद होने के कारण पैदा होती है और निलय शिथिलन के आरंभ को व्यक्त करती है।
shaalaa.com
परिसंचरण पथ - हृद चक्र
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 15: शरीर द्रव तथा परिसंचरण - अभ्यास [पृष्ठ २०४]