Advertisements
Advertisements
Question
हृदय ध्वनियों की व्याख्या कीजिए।
Answer in Brief
Solution
- जब रुधिर हृदय में आता है तथा वहाँ से शरीर के विभिन्न भागों में भेजा जाता है, तो हृदयी चक्र के दौरान धड़कन होती है।
- इस क्रिया में कुछ ध्वनियाँ उत्पन्न होती हैं, जिन्हें हृदयक ध्वनि कहते हैं। उदाहरण Dub एवं Lubb ध्वनि। लब ध्वनि द्विवलन कपाट (Bicuspid valve) तथा त्रिवलन कपाट (Tricuspid valve) के बंद होने के कारण पैदा होती है।
- यह निलय संकुचन के आरम्भ को प्रदर्शित करती है। डब ध्वनि अर्द्ध-चन्द्राकर कपाटों के बंद होने के कारण पैदा होती है और निलय शिथिलन के आरंभ को व्यक्त करती है।
shaalaa.com
परिसंचरण पथ - हृद चक्र
Is there an error in this question or solution?
Chapter 15: शरीर द्रव तथा परिसंचरण - अभ्यास [Page 204]