हिंदी

इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए भानुमती का पिटारा दस्तक देना धावा बोलना घर करना पीठ ठोकना - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए

भानुमती का पिटारा दस्तक देना धावा बोलना घर करना पीठ ठोकना
टिप्पणी लिखिए

उत्तर

भानुमती का पिटारा – भाँति-भाँति की वस्तुएँ-जादूगर की झोली तो मानो भानुमती का पिटारा हो।

दस्तक देना – खटखटाना-रात को जब किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी तो मैं घबरा गई।

धावा बोलना – आक्रमण करना- यदि पाकिस्तान ने जरा भी सर उठाया तो भारत उस पर धावा बोलने से चूकेगा नहीं।

घर करना – अपना स्थान बनाना-रोगाणु धीरे-धीरे मनुष्य के शरीर में घर करने लगते हैं।

पीठ ठोकना – शाबाशी देना-कक्षा में प्रथम आने पर पिताजी ने मेरी पीठ ठोकी।

shaalaa.com
गद्य (Prose) (Class 7)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 6: रक्त और हमारा शरीर - भाषा की बात [पृष्ठ ४१]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
अध्याय 6 रक्त और हमारा शरीर
भाषा की बात | Q 2 | पृष्ठ ४१

संबंधित प्रश्न

क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?


लेखक द्वारा ‘दादी माँ’ पाठ लिखने का क्या उद्देश्य है?


बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से किसका स्मरण हो आया?


लाल कणों का जीवन काल कितना होता है?


नमूने के अनुसार लिखो

नमुना : सजीव- निर्जीव

सम-

गरमी-

गंदा-

कम-

जीवन-

हाज़िर-


पढ़ो और समझो

महा + पुरुष = महापुरुष


अपने प्रदेश या किसी अन्य राज्य की किसी जनजाति के बारे में पता करो। उसके बारे में अपनी कक्षा में बताओ।


नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-

साह______


नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-

आक ______


नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-

______


मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।

मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से _______________________________
___________________________________________________________


कागज़ पर किसी नन्हें हाथ की छाप थी।


लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ बचपन की और किन-किन बातों की याद आ जाती है?


समय के साथ भाषा बदलती है, शब्द बदलते हैं और उनके रूप बदलते हैं, जैसे-बेतवा नदी के नाम का दूसरा रूप ‘वेत्रवती’ है। नीचे दिए गए शब्दों में से हूँढकर इन नामों के अन्य रूप लिखिए-

सतलुज  रोपड़ 
झेलम  चिनाब 
अजमेर  बनारस
विपाशा वितस्ता
रूपपुर  शतद्रुम
अजयमेरु वाराणसी

बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ में किस समय यह घटनाएँ हो रही हैं?


पेड़ ने खंभे को कैसे बचाया?


निबंध में आपने ये पंक्तियाँ पढ़ी हैं-मैं अपने शाल में लपेटकर उसे संगम ले गई। जब गंगा के बीच धार में उसे प्रवाहित किया गया तब उसके पंखों की चंद्रिकाओं से बिंबित प्रतिबिंबित होकर गंगा को चौड़ा पाट एक विशाल मयूर के समान तरंगित हो उठा।’ -इन पंक्तियों में एक भावचित्र है। इसके आधार पर कल्पना कीजिए और लिखिए मोर पंख की चंद्रिका और गंगा की लहरों में क्या-क्या समानताएँ लेखिका ने देखी होगी जिसके कारण गंगा का चौड़ा पाट एक विशाल मयूर पंख के समान तरंगित हो उठा।


सन् 1857 के आंदोलन में भाग लेनेवाले किन्हीं चार सेनानियों पर दो-दो वाक्य लिखिए।


रिक्त स्थान भरो -

नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर

रूई जैसा _______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×