Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कौन से ज़्यादा हैं - गाय पर खर्च किए गए पैसे या उससे कमाए गए पैसे? कितने?
उत्तर
गाय पर खर्च किया गया धन उससे अर्जित धन से अधिक है
= गाय के लिए खर्च किया गया धन − दूध बेचकर अर्जित धन
= 2,550 रुपये − 2,160 रुपये
= रु 390
अतः गाय को रखने पर खर्च किया गया धन दूध बेचने से अर्जित धन से 390 अधिक है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
225 × 22
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
163 × 42
सोहन हर रोज 8 गिलास पानी पिता है।
वह एक महीने में कितने गिलास पानी पिएगा?
एक ब्लू व्हेल का बच्चा एक दिन में 200 लीटर दूध पीता है। सोचो यह कितना सारा दूध है ! तुम्हारा परिवार 200 लीटर दूध को कितने दिन में इस्तेमाल करेगा? ब्लू व्हेल का बच्चा 8 महीने में पिएगा?
लेकिन कमला बाई खुश नहीं थी। उसे गाय पर रोज़ 85 रुपये खर्च करने पड़ते थे। दूध बेचकर वह कुछ पैसे कमा लेती थी। फिर भी वह गाय बेचना चाहती थी।
- अगर कमला बाई 85 रोज़ रुपये खर्च करती है तो पता करो कि वह एक महीने में कितना खर्च करेगी।
- गाय हर रोज़ 8 लिटर दूध देती है। वह एक महीने में कितना दूध देगी?
- अगर दूध 9 रुपये प्रति लिटर बेचा जाता है तो कमला बाई एक महीने में कितना पैसा कमाएगी?
दूध को बेचकर पैसे कमाए गए ______ रुपये
हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे 2,750 रुपये हर महीने दो साल तक चुकाने हैं। दो साल पुरे होने तक वह कितने पैसे लौटा चूका होगा?
रतिराम शहर में दूध बेचता है। वह रोज़ 23 रुपये लिटर के हिसाब से 13 लिटर दूध बेचता है। वह कितना कमाता है?
उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो ______
उसको 7 से गुणा करो ______
उत्तर को 13 से गुणा करो ______
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______
आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?