हिंदी

कौन से ज़्यादा हैं - गाय पर खर्च किए गए पैसे या उससे कमाए गए पैसे? कितने? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कौन से ज़्यादा हैं - गाय पर खर्च किए गए पैसे या उससे कमाए गए पैसे? कितने?

योग

उत्तर

गाय पर खर्च किया गया धन उससे अर्जित धन से अधिक है

= गाय के लिए खर्च किया गया धन − दूध बेचकर अर्जित धन

= 2,550 रुपये − 2,160 रुपये

= रु 390

अतः गाय को रखने पर खर्च किया गया धन दूध बेचने से अर्जित धन से 390 अधिक है।

shaalaa.com
गुणन का अनुप्रयोग
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 13: गुणा और भाग के तरीके - गुणा और भाग के तरीके [पृष्ठ १७७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 5
अध्याय 13 गुणा और भाग के तरीके
गुणा और भाग के तरीके | Q 7.5 | पृष्ठ १७७

संबंधित प्रश्न

बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।

225 × 22


बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।

163 × 42


सोहन हर रोज 8 गिलास पानी पिता है।

वह एक महीने में कितने गिलास पानी पिएगा?


एक ब्लू व्हेल का बच्चा एक दिन में 200 लीटर दूध पीता है। सोचो यह कितना सारा दूध है ! तुम्हारा परिवार 200 लीटर दूध को कितने दिन में इस्तेमाल करेगा? ब्लू व्हेल का बच्चा 8 महीने में पिएगा?


लेकिन कमला बाई खुश नहीं थी। उसे गाय पर रोज़ 85 रुपये खर्च करने पड़ते थे। दूध बेचकर वह कुछ पैसे कमा लेती थी। फिर भी वह गाय बेचना चाहती थी।

  • अगर कमला बाई 85 रोज़ रुपये खर्च करती है तो पता करो कि वह एक महीने में कितना खर्च करेगी।
  • गाय हर रोज़ 8 लिटर दूध देती है। वह एक महीने में कितना दूध देगी?
  • अगर दूध 9 रुपये प्रति लिटर बेचा जाता है तो कमला बाई एक महीने में कितना पैसा कमाएगी?

दूध को बेचकर पैसे कमाए गए ______ रुपये


हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे 2,750 रुपये हर महीने दो साल तक चुकाने हैं। दो साल पुरे होने तक वह कितने पैसे लौटा चूका होगा?


रतिराम शहर में दूध बेचता है। वह रोज़ 23 रुपये लिटर के हिसाब से 13 लिटर दूध बेचता है। वह कितना कमाता है?


उम्र के कुछ खेल

अपनी उम्र लिखो ______

उसको 7 से गुणा करो ______

उत्तर को 13 से गुणा करो ______

फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______

आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?

इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।


1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×