Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मिश्रातु को आप किस वर्ण के अंतर्गत वर्गीकृत करेंगे तथा क्यों?
एक पंक्ति में उत्तर
उत्तर
मिश्रधातुएँ सजातीय मिश्रण होती हैं क्योंकि उनका संघटन सर्वत्र समान होता है।
shaalaa.com
मिश्रण
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हमें किसी मिश्रण के विभिन्न अवयवों को पृथक करने की आवश्यकता क्यों होती है? दो उदाहरण लिखिए।
पदार्थ से आप क्या समझते हैं?
समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर बताएँ।
शुद्ध पदार्थों के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
- शुद्ध पदार्थों में केवल एक प्रकार के कण होते हैं
- शुद्ध पदार्थ, यौगिक अथवा मिश्रण हो सकते हैं
- शुद्ध पदार्थों का संघटन सर्वत्र समान रहता है
- निकल के अतिरिक्त अन्य सभी तत्वों द्वारा शुद्ध पदार्थों को दृष्टांतित किया जा सकता है
सल्फर तथा कार्बन डाइसल्फाइड का एक मिश्रण है______
आपको 'A' तथा 'B' चिह्नित जल के दो नमूने दिये गये हैं। नमूना 'A' 100°C पर उबलता है तथा नमूना 'B' 102°C पर उबलता है। जल का कौन-सा नमूना O°C पर नहीं जमेगा? टिप्पणी कीजिए।
चुकंदर तथा गन्ने से प्राप्त सुक्रोस (शक्कर) के क्रिस्टलों को मिश्रित किया गया। क्या यह एक शुद्ध पदार्थ है अथवा मिश्रण है? इसका कारण दीजिए।