हिंदी

नगरभर में क्या समाचार फैल गया था? लोग उसके बारे में क्या बातें कर रहे थे? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

नगरभर में क्या समाचार फैल गया था? लोग उसके बारे में क्या बातें कर रहे थे?

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

नगरभर में समाचार फैल गया कि मधुर तान में गाकर मुरलियाँ बेचनेवाला आया है। वह सिर्फ दो-दो पैसे में मुरली बेचता है। लोगों के लिए वहाँ यह आश्चर्य वाली बातें थीं और वे सोच रहे थे कि भला इतने कम पैसे में क्या फायदा होता होगा।

shaalaa.com
गद्य (Prose) (Class 7)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 5: मिठाईवाला - अन्य पाठेतर है हल प्रश्न

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Vasant Part 2 Class 7
अध्याय 5 मिठाईवाला
अन्य पाठेतर है हल प्रश्न | Q 15

संबंधित प्रश्न

बहुविकल्पी प्रश्न

कुछ समय बाद आगंतुकों की संख्या आश्रम में किंतने होने वाली थी?


इस पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है?


सही मिलान करो

तुम्हारे शरीर में

चाँद पर पहुँचा है।

मनुष्य अपनी बुद्धि के बल से

शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

रोबोट का मस्तिष्क

लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है।

रोबोट का शरीर

विषैले और विषम वातावरण में काम कर सकता है।

रोबोट

कंप्यूटर है।


तुमने अपने आस-पास अमीर और गरीब, दोनों तरह के लोग देखे होंगे। तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हो सकते हैं?


तुम्हारे कितने दोस्तों और संबंधियों का जन्मदिन मनाया जाता है और कितनों का नहीं मनाया जाता?


मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।

मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से _______________________________
___________________________________________________________


बेटी

काबुलीवाला

नायक

जेल

खिड़की

झोली

पैर

बच्चा

रहमत

     

ये संज्ञा है। इनकी विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। तुम्हें इनके साथ जो भी विशेषण ठीक लगे उसे लगाकर वाक्य बनाओ।


अपने घर के बरामदे में खड़े होकर छ: वर्षीय विश्वेश्वरैया ने क्या देखा?


शारीरिक शब्द में एक साथ ि  ी की मात्राओं का प्रयोग होता है। तुम भी ऐसे ही अन्य शब्द खोजो और यहाँ लिखो।
नमूना → विनती, शारीरिक, नीति


आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाली कुछ महिलाओं के नाम बताओ।


इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए

भानुमती का पिटारा दस्तक देना धावा बोलना घर करना पीठ ठोकना

अपने परिवार के अट्ठारह वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु वाले सभी स्वस्थ सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित कीजिए और समय आने पर स्वयं भी रक्तदान करने का संकल्प लीजिए।


पाठ में पर शब्द के तीन प्रकार के प्रयोग हुए हैं-

(क) गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी।

(ख) कभी पर हिलाती थी।

(ग) पर बच्ची काँप-काँपकर माँ की छाती से और चिपक गई।

तीनों 'पर' के प्रयोग तीन उद्देश्यों से हुए हैं। इन वाक्यों का आधार लेकर आप भी 'पर' का प्रयोग कर ऐसे तीन वाक्य बनाइए जिनमें अलग-अलग उद्देश्यों के लिए 'पर' के प्रयोग हुए हों।


दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम से सफलता पाने के बाद तोत्तो-चान और यासुकी-चान को अपूर्व अनुभव मिला, इन दोनों के अपूर्व अनुभव कुछ अलग-अलग थे। दोनों में क्या अंतर रहे? लिखिए।


तोत्तो-चान कौन थी? उसकी हार्दिक इच्छा क्या थी?


बहुविकल्पी प्रश्न
पाव-भाजी किस प्रांत का स्थानीय व्यंजन है?


'रूप' शब्द से कुरूप, स्वरूप, बहुरूप आदि शब्द बनते हैं। इसी प्रकार नीचे लिखे शब्दों से अन्य शब्द बनाओ-

गंध

रंग

फल

ज्ञान


आप जानते हैं कि किसी शब्द को बहुवचन में प्रयोग करने पर उसकी वर्तनी में बदलाव आता है। जैसे-सेनानी एक व्यक्ति के लिए प्रयोग करते हैं और सेनानियों एक से अधिक के लिए। सेनानी शब्द की वर्तनी में बदलाव यह हुआ है कि अंत के वर्ण 'नी' की मात्रा दीर्घ 'ी' (ई) से ह्रस्व 'ि' (इ) हो गई है। ऐसे शब्दों को, जिनके अंत में दीर्घ ईकार होता है, बहुवचन बनाने पर वह इकार हो जाता है, यदि शब्द के अंत में ह्रस्व इकार होता है, तो उसमें परिवर्तन नहीं होता जैसे-दृष्टि से दृष्टियों।

नीचे दिए गए शब्दों का वचन बदलिए-

नीति ______

ज़िम्मेदारियों ______

सलामी______

स्थिति______

स्वाभिमानियों______

गोली______


बहुविकल्पी प्रश्न

इस पाठ में किस स्थान पर 1857 में भीषण विद्रोह नहीं हुआ था।


कुँवर सिंह किस उद्देश्य से आज़मगढ़ पर अधिकार किया था?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×