Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर प्रकाश डालिए।
उत्तर
नौकरीपेशा अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती समय की होती है। उन्हें अपने कार्यस्थल पर अधिकतर समय देना पड़ता है, जिससे वे चाहकर भी अपने बच्चों के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते। परिणामस्वरूप, बचपन से लेकर बड़े होने तक इन बच्चों को माता-पिता का वही स्नेह और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, जो अन्य बच्चों को प्राप्त होता है। इन बच्चों का बचपन से ही देखरेख करने वाली आया, विभिन्न बच्चों और स्कूल के शिक्षकों से अधिक संपर्क रहता है। ऐसी स्थिति में, उनके गलत आदतें अपनाने, गलत संगत में पड़ने, चिड़चिड़े स्वभाव का विकास होने, माता-पिता के प्रति विद्रोही रवैया अपनाने, पढ़ाई में कठिनाई का सामना करने, बुरी आदतों का शिकार होने और अनुशासनहीन बनने की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं। इसलिए, नौकरीपेशा अभिभावकों को अपने बच्चों के लालन-पालन और देखभाल में जितना भी समय मिल सके, उसे लगाना चाहिए, ताकि वे बच्चों को गलत आदतों से बचा सकें।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ममत्व का भाव प्रकट करने वाली कोई भी एक त्रिवेणी ढूँढ़कर उसका अर्थ लिखिए।
निम्न पंक्तियों में से प्रतीकात्मक पंक्ति छाँटकर उसके स्पष्ट कीजिए –
(1) चलते-चलते जो कभी गिर जाओ।
(2) रात की कोख ही से सुबह जन्म लेती है।
(3) अपनी आँखों में जब भी देखा है।
'पालनाघर की आवश्यकता' पर अपने विचार लिखिए।
आधुनिक जीवन शैली के कारण निर्मि त समस्याओं से जूझने की प्रेरणा इन त्रिवेणियों से मिल ती है, स्पष्ट कीजि ए ।
संकल्पना स्पष्ट कीजिए -
युग बंदिनी हवाएँ
आशय लिखिए :
‘‘ऊँची हुई मशाल हमारी......हमारा घर है।’’
आशय लिखिए :
‘‘युग बंदिनी हवाएँ... टूट रहीं प्रतिमाएँ।’’
‘देश की रक्षा-मेरा कर्तव्य’, इसपर अपना मत स्पष्ट कीजिए ।
जानकारी दीजिए :
‘तार सप्तक’ केदो कवियों के नाम -
अंतर स्पष्ट कीजिए -
माया रस | राम रस |
'अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है’, इस उक्ति पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।
‘प्रेम और स्नेह मनुष्य जीवन का आधार है’, इस संदर्भ में अपना मत लिखिए।
लिखिए :
यशोदा अपने पुत्र को शांत करते हुए कहती है -
लिखिए :
निम्नलिखित शब्दों से संबंधित पद में समाहित एक-एक पंक्ति लिखिए -
(१) फल : __________________
(२) व्यंजन : __________________
(३) पान : __________________
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
जो कुछ निद्रित अपलक है, वह तुम्हारा असंवेदन है।
अपनी जिंदगी को सहर्ष स्वीकारना चाहिए' इस कथन परअपने विचार लिखिए।
नई कविता का भाव तथा भाषाई विशेषताओं के आधार पर रसास्वादन कीजिए।
‘विश्वबंधुत्व आज के समय की आवश्यकता’, इसपर अपने विचार लिखिए ।
गिरमिटियों की भावना तथा कवि की संवेदना को समझतेहुए कविता का रसास्वादन कीजिए।
जानकारी दीजिए :
प्रवासी साहित्य की विशेषता -
जानकारी दीजिए :
अन्य प्रवासी साहित्यकारों के नाम -
लिखिए:
गजलकार के अनुसार दोस्ती का अर्थ
गजल में प्रयुक्त विरोधाभास वाली दो पंक्तियाँ ढूँढ़कर उनका अर्थ लिखिए।
'कागज की पोशाक शब्द की प्रतीकात्मकता स्पष्ट कीजिए।
जल में निहित जीवन के विविध भावों को आत्मसात करते हुए रसास्वादन कीजिए।