Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी गई अभिक्रियाओं के आधार पर यौगिक X को पहचानिए। A, B तथा C के रासायनिक सूत्र तथा नाम भी लिखिए।
उत्तर
यौगिक 'Y' सोडियम हाइड्रोक्साइड है। यह A, B और C को इस प्रकार बनाता है:
`2"NaOH" + underset("(Y)")("Zn") -> "Na"_2"ZnO"_2 + underset("सोडियम जिंकेट (A)")("H_2(g)")`
`"NaOH" + underset("(Y)")("HCl") -> "NaCl" + underset("सोडियम क्लोराइड(B)")("H"_2"O")`
`"NaOH" + underset(("Y"))("CH"_3"COOH") -> underset("सोडियम ऐसीटेट (Z)") ("CH"_3"COONa" + "H"_2"O")`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
सोडियम कार्बोनेट क्षारकीय लवण है। क्योंकि यह लवण है ______
बेकिंग पाउडर का एक अवयव सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है। इसका अन्य अवयव है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
प्रबल एवं दुर्बल अम्ल क्या है? अम्लों की निम्नलिखित सूचि से प्रबल अम्लों को दुर्बल अम्लों से पृथक कीजिए।
हाड्रोक्लोरिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फार्मिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल।
चित्र में हाइड्रोजन गैस के विरचन के लिए दर्शाए गए रेखांकित चित्र में, यदि निम्नलिखित परिवर्तन कर दिए जाए तो क्या होगा?
- परखनली में दानेदार जिंक के स्थान पर जिनक धूल की कुछ मात्रा ली जाए।
- तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लिया जाए।
- जिंक के स्थान पर कॉपर टर्निंग ली जाए।
- तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के स्थान पर सोडियम हाइड्रोक्साइड लिया जाए तथा परखनली को गरम किया जाए।
केक बनाने के लिए, बेकिंग पाउडर काम में लेते हैं। यदि आपकी माताजी घर में बेकिंग पाउडर उपयोग में ले तो
- केक के स्वाद को यह कैसे प्रभावित करेगा तथा क्यों?
- बेकिंग सोडा को बेकिंग पाउडर में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
- बेकिंग सोडा में टार्टरिक अम्ल मिलाने पर वह क्या भूमिका निभाता है ?