Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी हुई आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए:
उत्तर
परिमाप = सभी भुजाओं का योग
= 1 + 2 + 4 + 5
= 12 सेमी
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक मेज़ की ऊपरी सतह की विमाएँ 2 मी 25 सेमी और 1 मी 50 सेमी हैं। मेज़ की ऊपरी सतह का परिमाप ज्ञात कीजिए।
निम्न आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए:
एक समद्विबाहु त्रिभुज जिसकी प्रत्येक समान भुजाएँ 8 सेमी की हो और तीसरी भुजा 6 सेमी हो।
निम्नलिखित आकृतियाँ छः इकाई वर्गों को जोड़कर बनी हैं। किस आकृति का परिमाप न्यूनतम है?
एक वर्ग की भुजा 10 cm है।यदि इस वर्ग की भुजा को दोगुना कर दिया जाए तो परिमाप कितने गुना हो जाएगा?
आकृति में छायांकित भाग का परिमाप है ______।
AB + _ + _ + _ + _ + _ + _ + HA
एक आयत और एक वर्ग का परिमाप समान है।
(a) आयत का क्षेत्रफल ________ है।
(b) वर्ग का क्षेत्रफल ________ है।
एक किसान के लिए जो अपने खेत के चारों ओर बाड़ लगाना चाहता है, खेत का परिमाप जानना अत्यंत आवश्यक हैं।
एक समद्रिबाहु त्रभुज का परिमाप 50 cm हैं। यदि दो समान भुजाओं में से प्रत्येक की लंबाई 18 cm हो तो तीसरी भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।
एक प्रदर्शनी हॉल में 24 प्रदर्शनी पट्ट (display board) हैं। जिनमें से प्रत्येक पट्ट 1 m 50 cm व लंबा 1 m चौड़ा है। इन पट्टों के चारों ओर फ्रेम लगाने के लिए 100 m लंबी एल्यूमीनियम की पट्टी है। इस पट्टी का प्रयोग करते हुए कितने पट्टों को फ्रेम किया जा सकता है? शेष बचे हुए पट्टों के लिए आवश्यक एल्यूमिनियम पट्टी की लंबाई भी ज्ञात कीजिए।
आकृति में दिखाए गए पार्क की जी बाहरी चारदीवारी की लंबाई क्या है? इसके चारों ओर 20 रु प्रति मीटर की दर से बाड़ लगाने का खर्च क्या होगा? पार्क के केन्द्र में एक आयताकार फूलों की क्यारी है। इस फूलों की क्यारी में 50 रु प्रति वर्ग मीटर की दर से खाद देने का खर्च ज्ञात किजिए।