Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:
'नमक' कहानी के आधार पर बताइए कि सफ़िया और उसके भाई के विचारों में क्या अंतर है? और क्यों?
लघु उत्तरीय
उत्तर
सफ़िया भावनाओं को अत्यंत महत्व देने वाली लड़की थी, जबकि उसका भाई बौद्धिक प्रवृत्ति का था, जिसकी नज़र में कानून भावनाओं से ऊपर था। सफ़िया मानवीय संबंधों को प्राथमिकता देती थी, जबकि उसका भाई अलगाववादी विचारधारा रखता था।
सफ़िया का भाई मानता था कि साहित्यकारों (आदीबों) का दिमाग घूमा हुआ होता है। इसके विपरीत, सफ़िया, जो स्वयं एक साहित्यकार थी, का मानना था कि यदि सभी लोगों का दिमाग साहित्यकारों की तरह होता, तो दुनिया और बेहतर हो जाती।
सफ़िया का भाई गैर-कानूनी काम पसंद नहीं करता था, इसलिए वह उसे लाहौरी नमक भारत ले जाने से रोक रहा था। लेकिन सफ़िया अपने वादे को निभाने के लिए नमक ले जाना चाहती थी।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?