Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दीजिए:
शरदकालीन सुबह की तुलना किससे और किस आधार पर की गई है? 'पतंग' कविता के आधार पर लिखिए।
लघु उत्तरीय
उत्तर
'पतंग' कविता में शरदकालीन सुबह की तुलना खरगोश की आँखों की लालिमा से की गई है। यह तुलना सुबह के समय की कोमल और हल्की लालिमा को दर्शाने के लिए की गई है, जो खरगोश की आँखों की हल्की और स्वाभाविक चमक जैसी प्रतीत होती है। कवि ने शरद का मानवीकरण करते हुए इसे एक बच्चे की तरह दर्शाया है, जो अपनी नई चमकीली साइकिल को तेज गति से चलाते हुए ज़ोर-ज़ोर से घंटी बजाता है और पुलों को पार करता है। यह दृश्य शरदकालीन सुबह की ताजगी, आनंद, और ऊर्जा का प्रतीक है, जो पाठकों को आकर्षित करता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?