Advertisements
Advertisements
Question
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दीजिए:
शरदकालीन सुबह की तुलना किससे और किस आधार पर की गई है? 'पतंग' कविता के आधार पर लिखिए।
Short Answer
Solution
'पतंग' कविता में शरदकालीन सुबह की तुलना खरगोश की आँखों की लालिमा से की गई है। यह तुलना सुबह के समय की कोमल और हल्की लालिमा को दर्शाने के लिए की गई है, जो खरगोश की आँखों की हल्की और स्वाभाविक चमक जैसी प्रतीत होती है। कवि ने शरद का मानवीकरण करते हुए इसे एक बच्चे की तरह दर्शाया है, जो अपनी नई चमकीली साइकिल को तेज गति से चलाते हुए ज़ोर-ज़ोर से घंटी बजाता है और पुलों को पार करता है। यह दृश्य शरदकालीन सुबह की ताजगी, आनंद, और ऊर्जा का प्रतीक है, जो पाठकों को आकर्षित करता है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?