Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रतिरक्षक तंत्र को दबाव कैसे प्रभावित करता है?
उत्तर
दबाव के कारण प्रतिक्षक तंत्र की कार्यप्रणाली दुर्बल हो जाती है जिसके कारण बीमारी उतपन्न हो सकती है प्रतिरक्षा तंत्र शरीर के भीतर तथा बहार से होने वाले हमलो से शरीर की रक्षा करता है मनस्तान्त्रिक प्रतिरक्षा विज्ञानं मन, मस्तिष्क और प्रतिरक्षक तंत्र के बिच संबंधो पर ध्यान केंद्रित करता है यह प्रत्यक्षक तंत्र पर दबाव के प्रभाव का अध्ययन करता है प्रतिरक्षक तंत्र में श्वेत रक्त कोशिकाएं या स्वेतानु बाह्य तत्वों जैसे वायरस को पहचान कर नष्ट करता है इनके द्वारा रोगप्रतिकारको निर्माण होता है प्रतिरक्षक तंत्र में ही टी - कोशिकाऐ हमला करने वाले को नष्ट करती है तथा टी - सहायक कोशिकाए प्रतीक्षात्मक क्रियाओ में वृद्धि करती है दबाव के कारण प्राकृतिक रूप से नष्ट करने वाली कोशिकाओं की कोशिका विषाक्तता प्रभावित हो सकती है, जो प्रमुख संक्रमण तथा कैंसर से रक्षा में अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दबाव का सामना करने के विभिन्न उपायों की गणना कीजिए।
उन कारको का विवेचन कीजिये जो सकारात्मक स्वास्थ्य तथा कुशल क्षेम की और ले जाता हैं।
किसी ऐसी जीवन घटना का उदाहरण दीजिये जो दबावपूर्ण हो सकती है उन तथ्यों पर प्रकाश डालिये जिनके कारण वह घटना अनुभव करने वाले व्यक्ति के लिए भिन्न - भिन्न मात्रा में दबाव उतपन्न कर सकती हैं।
दबाव का सामना करने वाली युक्तियों की अपनी जानकारी के आधार पर आप अपने मित्रो को दैनिक जीवन में दबाव का परिहार करने के लिए क्या सुझाव देंगे?
हम जानते है की कुछ जीवन शैली के कारक दबाव उतपन्न कर संकते है तथा कैंसर एंव ह्रदय रोग जैसी बिमारिओ को भी जन्म दे सकते है फिर भी हम अपने व्यवहारों में परिवर्तन क्यों नहीं ला पते? व्याख्या कीजिए।