Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि चतुर्भुज ABCD के ∠A और ∠B के समद्विभाजक परस्पर P पर प्रतिच्छेद करते हैं, ∠B और ∠C के समद्विभाजक Q पर, ∠C और ∠D के R पर तथा ∠D और ∠A के S पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो PQRS है एक ______।
विकल्प
आयत
समचतुर्भुज
समांतर चतुर्भुज
चतुर्भुज जिसके सम्मुख कोण संपूरक हैं।
उत्तर
यदि चतुर्भुज ABCD के ∠A और ∠B के समद्विभाजक परस्पर P पर प्रतिच्छेद करते हैं, ∠B और ∠C के समद्विभाजक Q पर, ∠C और ∠D के R पर तथा ∠D और ∠A के S पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो PQRS है एक चतुर्भुज जिसके सम्मुख कोण संपूरक हैं।
स्पष्टीकरण -
चतुर्भुज के सभी कोणों का योग 360° होता है।
⇒ ∠A + ∠B + ∠C + ∠D = 360°
दोनों पक्षों को 2 से भाग देने पर,
⇒ `1/2` (∠A + ∠B + ∠C + ∠D) = `1/2` × 360° = 180°
∵ AP, PB, RC और RD, ∠A, ∠B, ∠C और ∠D के समद्विभाजक हैं।
⇒ ∠PAB + ∠ABP + ∠RCD + ∠RDC = 180° ...(1)
त्रिभुज के सभी कोणों का योग 180° होता है।
∴ ∠PAB + ∠APB + ∠ABP = 180°
⇒ ∠PAB + ∠ABP = 180° – ∠APB ...(2)
इसी प्रकार,
∴ ∠RDC + ∠RCD + ∠CRD = 180°
⇒ ∠RDC + ∠RCD = 180° – ∠CRD ...(3)
(ii) और (iii) को (i) में प्रतिस्थापित करने पर, हम पाते हैं।
180° – ∠APB + 180° – ∠CRD = 180°
⇒ 360° – ∠APB – ∠CRD = 180°
⇒ ∠APB + ∠CRD = 360° – 180°
⇒ ∠APB + ∠CRD = 180° ...(4)
अभी,
∠SPQ = ∠APB .....[ऊर्ध्वाधर सम्मुख कोण]
∠SRQ = ∠DRC ......[ऊर्ध्वाधर विपरीत कोण]
(4) आवेदन करने पर,
⇒ ∠SPQ + ∠SRQ = 180°
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न कोणों के दो युग्म
यदि APB और CQD दो समांतर रेखाएँ हैं, तो कोणों APQ, BPQ, CQP और PQD के समद्विभाजक बनाते हैं
एक चतुर्भुज में अधिक कोणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
एक चतुर्भुज की रचना की जा सकती है, यदि उसके चारों कोण और एक भुजा दी हो।
एक चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के दोनों युग्म बराबर और संपूरक हैं। प्रत्येक कोण की माप ज्ञात कीजिए।
आकृति में, PQ ⊥ AB तथा PO = OQ है। क्या PQ रेखाखंड AB का लंब समद्विभाजक है? क्यों अथवा क्यों नहीं?
यदि एक साइकिल के पहिए में 48 तीलियाँ (spokes) हों, तो दो क्रमागत तीलियों के बीच का कोण है
आकृति में अंकित दोनों कोणों में उभयनिष्ठ बिंदुओं की संख्या ______ है।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
RT ⊥ ST
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AC ⊥ BD