Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ऐल्किल फ्लुओराइडों का विरचन ऐल्किल क्लोराइड/ब्रोमाइड को ______ अथवा ______ की उपस्थिति में गरम करके किया जा सकता है।
(i) CaF2
(ii) CoF2
(iii) Hg2F2
(iv) NaF
उत्तर
ऐल्किल फ्लुओराइडों का विरचन ऐल्किल क्लोराइड/ब्रोमाइड को CoF2 अथवा Hg2F2 की उपस्थिति में गरम करके किया जा सकता है।
स्पष्टीकरण:
धात्विक फ्लुओराइड जैसे AgF, Hg2F2, CoF2 अथवा SbF3 की उपस्थिति में ऐल्किल क्लोराइड/ब्रोमाइड को गरम करके उपलब्ध करना, ऐल्किल फ्लुओराइडों के संश्लेषण का सर्वोत्तम तरीका है। इस अभिक्रिया को स्वार्ट्स अभिक्रिया कहते हैं।
\[\ce{H3C-Br + AgF -> H3C-F + AgBr}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऐल्कोहॉल तथा KI की अभिक्रिया में सल्फ्यूरिक अम्ल का उपयोग क्यों नहीं करते हैं?
एक हाइड्रोकार्बन C5H10 अँधेरे में क्लोरीन के साथ अभिक्रिया नहीं करता परन्तु सूर्य के तीव्र प्रकाश में केवल एक मोनोक्लोरो यौगिक C5H9Cl देता है। हाइड्रोकार्बन की संरचना क्या है?
निम्नलिखित से 1-आयडोब्यूटेन प्राप्त करने की समीकरण दीजिए।
1-क्लोरोब्यूटेन
निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे?
प्रोपीन से प्रोपाइन
निम्नलिखित अभिक्रिया में बनने वाले मुख्य कार्बनिक उत्पाद की संरचना लिखिए –
\[\ce{CH3CH2CH2Cl + NaI ->[{ऐसीटोन}][{उष्मा}]}\]
निम्नलिखित परिवर्तन कैसे संपन्न किए जा सकते हैं?
प्रोपीन से प्रोपेन-1-ऑल
निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया हैलोजन विनिमय अभिक्रिया है?
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए आप कौन-सा अभिकर्मक प्रयोग करेंगे?
\[\ce{CH3CH2CH2CH3 -> CH3CH2CH2CH2Cl + CH3CH2CHClCH3}\]
निम्नलिखित अभिक्रिया में कौन-सा उत्पाद प्रमुख उत्पाद होगा? समझाइए।
\[\ce{CH3CH = CH2 + HI -> \underset{{(क)}}{CH3CH2CH2I} + \underset{{(ख)}}{CH3CHICH3}}\]
ऐरिल हैलाइडों को ZnCl2 की उपस्थिति में फ़ीनॉलों की HCl के साथ अभिक्रिया द्वारा क्यों नहीं बनाया जा सकता?