Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ऐमीनो अम्लों के गलनांक एवं जल में विलेयता सामान्यतः संगत हैलो अम्लों की तुलना में अधिक होती है। समझाइए।
उत्तर
ऐमीनो अम्ल के एक ही अणु में अम्लीय (कार्बोक्सिल) और क्षारीय (ऐमीनो) दोनों समूह मौजूद होते हैं। जलीय विलयन में, कार्बोक्सिल समूह एक प्रोटॉन मुक्त कर सकता है और ऐमीनो समूह एक प्रोटॉन ग्रहण कर सकता है, इस प्रकार एक द्विध्रुवीय आयन बनता है जिसे ज़्विटर आयन के रूप में जाना जाता है।
\[\begin{array}{cc}
\phantom{.........}\ce{O}\phantom{........................}\ce{O}\phantom{....}\\
\phantom{......}||\phantom{.........................}||\phantom{.}\\
\ce{R - CH - C - O - H <=> R - CH - C - O-}\\
|\phantom{.........................}|\phantom{........}\\
\ce{:NH2}\phantom{..................}\ce{\underset{{(ज़्विटर आयन)}}{^+NH3}}\phantom{.}
\end{array}\]
इस प्रकार, द्विध्रुवीय आयन के कारण, उनके अणुओं के बीच तथा जल के अणुओं के साथ सशक्त वैद्युतस्थैतिक आकर्षण बल उत्पन्न होते हैं। इसके विपरीत, संगत हैलो अम्लों में ऐसा द्विध्रुवीय स्वभाव नहीं पाया जाता।
इसी कारण, ऐमीनो अम्लों के गलनांक एवं जल में विलेयता संगत हैलो अम्लों की तुलना में अधिक होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चिकित्सार्थ अभिकर्ता (therapeutic agents) के रूप में प्रयोग में आने वाले प्रोटीन का पता लगाइए व सूचीबद्ध कीजिए। प्रोटीन की अन्य उपयोगिताओं को बताइए। (जैसे-सौन्दर्य-प्रसाधन आदि)।
प्रोटीन, वसा व तेल, अमीनो अम्लों का विश्लेषणात्मक परीक्षण बताइए एवं किसी भी फल के रस, लार, पसीना तथा मूत्र में इनका परीक्षण करें?
अंडे को उबालने पर उसमें उपस्थित जल कहाँ चला जाता है?
प्रोटीन के संदर्भ में निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए।
प्राथमिक संरचना
प्रोटीन के संदर्भ में निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए।
विकृतीकरण
प्रोटीन की द्वितीयक संरचना के सामान्य प्रकार क्या हैं?
प्रोटीन की α-हेलिक्स संरचना के स्थायीकरण में कौन-से आबंध सहायक होते हैं?
रेशेदार तथा गोलिकाकार (globular) प्रोटीन को विभेदित कीजिए।
ऐमीनो अम्लों की उभयधर्मी प्रकृति को आप कैसे समझाएँगे?
प्रोटीन की संरचना पर विकृतीकरण का क्या प्रभाव होता है?